दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

थलापति विजय की 'GOAT' देखने थिएटर में बकरा लेकर पहुंचा ये एक्टर, देखें वायरल वीडियो - Viral Video Actor Cool Suresh - VIRAL VIDEO ACTOR COOL SURESH

Vijay's 'GOAT' in theatres : थलापति विजय की फिल्म 'गोट' आज रिलीज हो गई है और फैंस ने जमकर आतिशबाजी की. इसी के साथ विजय के फैन और एक्टर कूल सुरेश से एक्साइटमेंट में थिएटर में बकरा लेकर ही पहुंच गये.

Vijay's 'GOAT' in theatres
थलापति विजय (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 5, 2024, 4:58 PM IST

हैदराबाद :विजय थलापति स्टारर फिल्म 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) आज दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है. गोट थिएटर्स में चल पड़ी है और दर्शक जमकर फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं. आज सुबह से ही विजय के फैंस थिएटर्स के बाहर लाइन लगाकर सिनेमाहॉल में जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ विजय के फैंस ने सड़क और थिएटर्स के बाहर जमकर आतिशबाजी की. इतना ही नहीं एक्टर कूल सुरेश की दिवानी इस कदर देखी गई कि वह थिएरट में गोट यानि बकरा लेकर ही फिल्म देखने पहुंच गये.

थिएटर में बकरा लेकर पहुंचा एक्टर

एक्टर कूल सुरेश को थिएटर के बाहर कंधे पर बकरा उठा देखा जा सकता है. वहीं, एक्टर के आजू-बाजू और भी कई दर्शक हैं, जो फिल्म देखने पहुंच हैं. अब थिएटर के बाहर से एक्टर का उनके गोट के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा तमिलनाडू और केरल में फिल्म के रिलीज होने का जमकर जश्न मनाया जा रहा है. कई जमकर आतिशबाजी हुई तो कहीं ढोल-नगाड़ों से फिल्म की रिलीज का आगाज हुआ. विजय के फैंस ने फिल्म की रिलीजिंग पर उनके बडे़-बडे़ कटआउट पोस्टर पर दूध भी चढ़ाया है.

फिल्म के बारे में

बता दें, डायरेक्टर वेकंट प्रभु की फिल्म गोट 'गांधी' (विजय) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्पेशल एंटी-टेरेरिज्म स्क्वैड का मेंबर है. एक मिशन के लिए उसे उसकी पुरानी टीम के साथ भेजा जाता है. फिल्म में प्रभुदेवा, मोहन, प्रशांत, अजमल अमीर, जयाराम, स्नेहा, लैला और मीनाक्षी चौधरी अहम रोल में हैं. फिल्म में विजय का डबल रोल है. इसमें वह अपने पिता और बेटे दोनों का रोल कर रहे हैं. राजनीति ज्वॉइन करने के बाद विजय की यह पहली फिल्म है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details