दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विक्रांत मैसी से पहले सक्सेसफुल करियर के बीच एक्टिंग छोड़ चुके ये सेलेब्स, लिस्ट में बॉलीवुड से साउथ स्टार तक शामिल

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने करियर के पीक प्वाइंट पर एक्टिंग छोड़ दी. आइए जानतें है इन स्टार्स के बारे में...

Vikrant Massey to Thalapathy VIjay
विक्रांत मैसी, ट्विंकल खन्ना, थलपति विजय (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 5 hours ago

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस विक्रांत मैसी ने अपने रिटायरमेंट के हिंट से पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. उन्होंने आज (2 दिसंबर), सुबह-सुबह एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने करियर के पीक प्वाइंट पर आकर रिटायरमेंट का हिंट दिया है. उनका ऐसा हिंट देना उनके सभी फैंस को हैरान कर दिया है. हालांकि विक्रांत मैसी कोई पहले ऐसे एक्टर नहीं है, जो उन्होंने करियर के पीक प्वाइंट पर आकर एक्टिंग से ब्रेक लेने का एलान किया है. इससे पहले भी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे हैं, जिन्होंने सफलता अपने की राह के बीच में ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया है.

ट्विंकल खन्ना
एक शानदार शुरुआत और बॉक्स ऑफिस पर कुछ सफलता के बाद, ट्विंकल खन्ना ने 2001 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से शादी करके स्वेच्छा से अपने अभिनय करियर को अलविदा कह दिया.

जायरा वसीम
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल में छोटी गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली जायरा वसीन ने कुछ चुनिंदा फिल्म की, जिसमें सीक्रेट सुपरस्टार और द स्काई इज पिंक शामिल हैं. करियर के पीक प्वाइंट पर जायरा ने फिल्मी करियर को अलविदा करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि वे अपने धर्म के लिए एक्टिंग से विदा ले रही हैं.

आयशा टाकिया
आयशा टाकिया को आखिरी बार नागेश कुकुनूर की रोमांटिक ड्रामा 'मॉड' में रणविजय सिंह और तन्वी आजमी के साथ देखा गया था. आयशा टाकिया और उनके पति अबू फरहान आजमी ने अपने रेस्टोरेंट को निखारने में कई साल बिताए हैं.

असिन थोट्टूमकल
असिन 2001 से 2015 तक एक्टिंग की लाइन में एक्टिव रहीं. उन्होंने आमिर खान के साथ 'गजनी', सलमान खान के साथ 'रेडी', 'हाउसफुल 2', 'बोल बच्चन', 'खिलाड़ी 786' और 'ऑल इज वेल' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. असिन ने अपनी शादी से ठीक पहले एक्टिंग छोड़ दी और फुल-टाइम फाउसमेकर बन गई.

सना खान
सना खान टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी हस्ती हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ जय हो में भी काम करती नजर आई. फिल्मी करियर की शुरुआत होती ही, सना ने अचानक अपने धर्म के लिए एक्टिंग से अलविदा करने का एलान कर दिया.

मयूरी कांगो
'पापा कहते हैं' की एक्ट्रेस मयूरी कांगो फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर नहीं बना पाई और उन्होंने इससे दूर जाने का फैसला किया. मयूरी कांगो ने आगे जाकर न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए किया और गूगल में चीफ इन डिजिटल के पोस्ट पर काम की. उन्हें आखिरी बार पापा द ग्रेट में देखा गया था.

तनुश्री दत्ता
'आशिक बनाया आपने' और 'भागम भाग' फेम तनुश्री दत्ता आखिरी बार 2010 की फिल्म 'अपार्टमेंट' में नजर आई थीं. इसके बाद वह एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. हालांकि वह मी टू केस समेत कई सामाजिक मुद्दों पर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

थलापति विजय
साउथ सुपरस्टार थलपति विजय ने एक्टिंग का रास्ता छोड़ राजनीति में अपना करियर अपना रहे हैं. राजनीति में कदम रखने के बाद विजय ने घोषणा की है कि वह अपनी 69वीं फिल्म के बाद फिल्में छोड़ देंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details