मुंबई: '12th फेल', 'हसीन दिलरुबा', 'छपाक', 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले विक्रांत मैसी ने आज 2 दिसंबर को फिल्मों से रिटायरमेंट घोषित कर दिया है. हालांकि उनकी ये जर्नी उतनी आसान नहीं रही, एक्टर ने टीवी सीरीयल से अपना करियर शुरु किया था जिसके बाद उन्होंने फिल्म लूटेरा से फिल्मों में अपनी शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. तो चलिए जानते हैं विक्रांत का करियर, कमाई, नेटवर्थ और कार कलेक्शन के बारे में.
कितनी है विक्रांत की नेटवर्थ
विक्रांत को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लगभग 17 साल हो गए हैं और इसी बीच उन्होंने अपनी अच्छी खासी नेटवर्थ बना ली है. विक्रांत ने टीवी सीरीयल में काफी लंबे समय तक काम किया इसके बाद वे फिल्मों में आए. कुछ सपोर्टिंग और यादगार रोल करने के बाद विक्रांत ने लीड रोल किए. दर्शकों को विक्रांत का काम काफी पसंद आया और इसी के साथ उनकी कमाई में भी इजाफा हुआ. इसी के साथ विक्रांत की नेटवर्थ लगभग 20-26 करोड़ रुपये है. बता दें, रणवीर सिंह ने अपनी एक फिल्म के लिए कथिततौर पर 30 से 60 करोड़ रुपये बतौर फीस लेते हैं.
एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं विक्रांत
फिल्मों से कमाई की बात की जाए तो विक्रांत एक फिल्म के लिए 1-2 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. वहीं किसी ब्रांड प्रमोशन के लिए उनकी फीस 50 लाख से 1 करोड़ के बीच होती है. इसके अलावा विक्रांत के इंस्टाग्राम पर 25 लाख फॉलोअर्स हैं जहां वे कई ब्रांड प्रमोशन करते हैं. विक्रांत की कमाई और नेटवर्थ लगभग स्पष्ट है लेकिन वे इन्वेस्टमेंट कहां करते हैं इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.