दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: विक्रांत मैसी ने श्री श्री रविशंकर के साथ काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हुए शामिल - Vikrant Massey

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी '12वीं फेल' की सफलता के बाद विक्रांत मैसी 'द साबरमती रिपोर्ट' की तैयारी कर रहे हैं. इसके बीत वह बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी (उत्तर प्रदेश) पहुंचे हैं. वे श्री श्री रविशंकर के साथ गंगा आरती में भाग भी लिए

Vikrant Massey and Sri Sri Ravishankar
विक्रांत मैसी और श्री श्री रविशंकर (ANI Video)

By ANI

Published : May 3, 2024, 11:00 PM IST

वाराणसी: '12वीं फेल' की अपार सफलता और वाहवाही के बाद 'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज की तैयारी कर रहे विक्रांत मैसी ने शुक्रवार को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) पहुंचे. इस दौरान एक्टर ने गंगा आरती में भाग लिया. उनके साथ श्री श्री रविशंकर भी थे.

विक्रांत मैसी को इस अवसर पर सफेद कुर्ता पायजामा पहने देखा जा सकता है. आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर भी गंगा आरती में शामिल हुए. अपने वाराणसी दौरे पर, विक्रांत मैसी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया, 'यह मेरे दूसरे घर की तरह है, यह वाराणसी में मेरा पहली बार नहीं है. मैं यहां 10 साल से आ रहा हूं.'

'विकसित भारत' के बारे में बात करते हुए विक्रांत मैसी ने कहा, 'काफी देर हो चुकी है लेकिन आखिरकार यह हो रहा है. हम सभी को एक विकसित भारत बनाना है और आगे बढ़ना है और एकजुट होकर आत्मनिर्भर बनना है. सभी को जाकर मतदान करना चाहिए और अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक 'विकित भारत' बनाने का लक्ष्य रखा है - भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना जब देश आजादी के 100 साल पूरे करेगा. पीएम मोदी भी बार-बार भारत को आत्मनिर्भर देश बनाने का आह्वान कर चुके हैं.

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे. फिल्म में, विक्रांत एक स्थानीय भाषा के पत्रकार, समर कुमार की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा के साथ मिलकर काम करते हैं. हाल ही में मेकर ने फिल्म की रिलीज डेट बदलाव की है. मई 2024 में रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details