चेन्नई :केरल के वायनाड जिले में तीन बार हुए भूस्खलन ने अभी तक 250 से ज्यादा जिंदगी लील ली है. मुंडक्कई, चूरमाला, अट्टामल और नूलफूजा इलाके में भारी बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं. यहां सेना और एनडीआरएफ का बचाव राहत कार्य जारी है. हजारों को लोगों को यहां से निकाला जा चुका है. वहीं, सेना और एनडीआरएफ अभी-भी लापता लोगों की जांच कर रही है. दूसरी तरफ साउथ सिनेमा के स्टार इस पर दुख जता रहे हैं और सरकार के माध्यम से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. इसमें अब तमिल फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम ने मदद का हाथ बढ़ाया है.
एक्टर के मैनेजर ने दी जानकारी
विक्रम ने केरल चीफ मिनिस्टर ड्रिस्ट्रेस रिलीफ फंड में 20 लाख रुपये इन लोगों की मदद के लिए दान दिए हैं. एक्टर ने भूस्खलन में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की भी कामना की है. विक्रम के मैनेजर युवराज ने एक एक्स पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. इस पोस्ट में लिखा है, केरल के वायनाड जिल के इलाकों में आए भूस्खलन से दिल टूट गया है, इसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, 197 लोग घायल और कई लोग लापता हैं, आज विक्रम इनकी मदद के लिए 20 लाख रुपये सहायता राशि दे रहे हैं.
तंगलान की रिलीज से पहले विक्रम ने उठाया बड़ा कदम