दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विजय की फिल्म GOAT हुई रिलीज, थलापति के फैंस ने थिएटर्स और सड़क पर जमकर की आतिशबाजी, देखें वीडियो - Vijay Thalapathy GOAT released - VIJAY THALAPATHY GOAT RELEASED

Vijay Thalapathy movie GOAT released : थलापति विजय स्टारर फिल्म GOAT (The Greatest of All Time) अब सिनेमाघरों में चल पड़ी है और फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

Vijay Thalapathy movie GOAT
विजय की फिल्म GOAT हुई रिलीज (Movie Poster/ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 5, 2024, 11:25 AM IST

चेन्नई:थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म GOAT (The Greatest of All Time)आज 5 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई है. फिल्म में विजय का डबल रोल है और यह एक एक्शन ड्रामा और इमोशंस वाली फिल्म है. फिल्म में विजय बाप और बेटे दोनों का रोल प्ल कर रहे हैं. विजय को पिछली बार फिल्म लियो में देख गया था. वहीं, विजय के फैंस को फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का बेसब्री से इंतजार था और जब फिल्म की रिलीज डेट आई तो फैंस के बीच जश्न का माहौल बन गया.

विजय की फिल्म GOAT हुई रिलीज (ANI VIDEO)

'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' के रिलीज होने की खुशी में विजय के फैंस ने थिएटर्स के बाहर और सड़कों पर उतरकर जमकर आतिशाबाजी की है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे विजय के फैंस के चेहरे फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' के रिलीज होने पर खिल गए हैं. थिएटर्स और सड़क पर विजय के फैंस पटाखें और लड़ियां जला रहे हैं. साउथ सिनेमा में एक्टर्स के प्रति ऐसा प्यार अकसर देखने को मिलता है, अब चाहे इसमें अल्लू अर्जुन, राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार ही क्यों ना हो.

'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'

वेंकट प्रभु ने फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' का निर्देशन किया है. 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' एक एक्शन, साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें विजय के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी हैं. बाकी की स्टारकास्ट में प्रभुदेवा, प्रशांत, राघल लॉरेंस भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म का बजट 300 से 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं, 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' की एडवांस बुकिंग की कमाई बता रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा से खाता खोलने जा रही है. तमिल सिनेमा की इस फिल्म को कलापति एस अघोरम, एस गणेश, कलापति एस सुरेश ने प्रोड्यूस किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details