दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विजय देवराकोंडा-मृणाल ठाकुर की 'द फैमिली स्टार' का थियेटर में नहीं चला सिक्का, ओटीटी पर कर रही धमाल - The Family Star Ott - THE FAMILY STAR OTT

The Family Star: विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की 'द फैमिली स्टार' को शुरुआत में सिनेमाघरों में स्ट्रगल करना पड़ा. लेकिन अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ओटीटी स्पेस में रिलीज होने के बाद से यह फिल्म 10 दिनों से अधिक समय टॉप लिस्ट में चल रही है.

Family Star
फैमिली स्टार (Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 7:46 PM IST

हैदराबाद: साउथ स्टार विजय देवराकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर 'द फैमिली स्टार' अपनी थिएटर रिलीज में कोई खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन फिल्म को ओटीटी पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म थिएटर्स में 5 अप्रेल को रिलीज हुई. वहीं जिसके बाद से ही फिल्म टॉप पर बनी हुई है. वहीं इसकी ओटीटी रिलीज 26 अप्रेल को हुई. फिल्म को ओटीटी पर रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और इसे दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

थिएटर में दर्शकों को नहीं खींच पाई फिल्म

फैमिली स्टार 10 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन वहां फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और ना ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा. लेकिन ओटीटी में इसकी किस्मत ने मोड़ ले लिया है जो काफी सरप्राइजिंग बात है. फिल्म की सफलता ने हिंदी-डब वर्जन की मांग को बढ़ा दिया है. दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स ने पहले फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने के दौरान हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स ना मिल पाने के कारण उस पर पानी फिर गया.

ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है फिल्म

श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले दिल राजू द्वारा निर्मित फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है. वहीं फिल्म को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. ओटीटी पर 'द फैमिली स्टार' की सफलता ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details