ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / entertainment

WATCH: सीढ़ियों से गिरे विजय देवराकोंडा, 'साहिबा' के प्रमोशन के दौरान एक्टर के साथ हुआ हादसा - VIJAY DEVERAKONDA

राधिका मदान संग विजय देवराकोंडा अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'साहिबा' का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान वे सीढ़ियों से गिर गए.

Vijay Deverakonda
विजय देवराकोंडा (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 8, 2024, 7:49 PM IST

मुंबई: विजय देवराकोंडा अपने हालिया रिलीज सिंगल सॉन्ग साहिबा की रिलीज के प्रमोशन पर पहुंचे थे. जहां वे सीढ़ियों से फिसलकर गिर गए. उनके सीढ़ियों से फिसलकर गिरने की यह घटना कैमरे में कैद हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे फैंस के बीच विजय को लेकर टेंशन बढ़ गई है. सब सुपरस्टार को लेकर अपनी-अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि कहीं विजय को ज्यादा चोट तो नहीं आई.

सोशल मीडिया पर वारयल हुआ वीडियो, फैंस को हुई चिंता

हाल ही में विजय देवरकोंडा को साहिबा नामक म्यूजिक वीडियो में जसलीन रॉयल और राधिका मदान के स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया. वीडियो के रिलीज होने से पहले, तीनों को मुंबई में प्रमोशन करते हुए देखा गया, जिसमें विजय गलती से एक बिल्डिंग के अंदर सीढ़ियों से गिर गए. उनकी यह वीडियो कैमरे में कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है कि वहां मौजूद सभी लोग विजय की मदद करने के लिए दौड़े और पैपराजी को कैमरा बंद करने के लिए कहा.

विजय का पहला हिंदी म्यूजिक वीडियो

विजय देवराकोंडा का पहला हिंदी म्यूजिक वीडियो सॉन्ग है. इसमें वे राधिका मदान और जसलीन रॉयल के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. आज 8 नवंबर को विजय और जसलीन ने कई कैरेक्टर पोस्टर शेयर किए जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया है और वे इस म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जसलीन ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- हर नोट में, एक दिल की धड़कन, हर नजर में, एक जिंदगी, पेश है 'साहिबा', जल्द आ रहा है म्यूजिक वीडियो 'साहिबा'.

साहिबा का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है वहीं जसलीन रॉयल ने इसका म्यूजिक दिया है. इसे लिरिक्स आदित्य शर्मा और प्रिया सरिया ने दिए हैं. इसके साथ ही यह पहली बार है जब विजय और राधिका एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. साहिबा जल्द ही रिलीज किया जाएगा.

देवराकोंडा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म VD 12 की घोषणा की थी. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की जो कि 28 मार्च 2025 है. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'उनकी किस्मत उनका इंतजार कर रही है, गलतियां, खून-खराबा, सवाल, पुनर्जन्म, 28 मार्च, 2025, VD12'.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details