दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'भूल भुलैया 3' में 'मंजुलिका' के कमबैक से खुश विद्या बालन, माधुरी का स्पेशल मैसेज, कार्तिक ने शेयर किया एक्सपीरियंस - BHOOL BHULAIYAA 3 TRAILER LAUNCH

कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड भूल भुलैया 3 के ट्रेलर लॉन्च पर कार्तिक, विद्या और माधुरी ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Launch
भूल भुलैया 3 ट्रेलर लॉन्च (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 9, 2024, 5:29 PM IST

मुंबई: बुधवार को जयपुर में मोस्ट अवेटेड भूल भुलैया 3 का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें कलाकारों और फैंस दोनों को ही एक्साइटेड देखा गया. इस ग्रैंड इवेंट में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डीमरी मौजूद थे. जहां कार्तिक ने विद्या और माधुरी के साथ स्क्रीन शेयर करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. हालांकि माधुरी इस इवेंट में नहीं आ सकी लेकिन उन्होंने एक स्पेशल मैसेज भेजा है. निर्देशक अनीस बज्मी और फिल्म मेकर भूषण कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे. इसी बीच विद्या बालन ने 17 साल बाद भूल भुलैया फ्रैंचाइज में वापसी पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

कार्तिक ने बताया विद्या-माधुरी संग काम करने का एक्सपीरियंस

एक यादगार सीन के बारे में बताते हुए कार्तिक ने कहा, 'सेट पर कुछ पागलपन भरे पल होते हैं, जब आपको एहसास होता है कि आप कुछ जादुई बना रहे हैं. यह तब हुआ जब हम एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें विद्या मैम और माधुरी मैम पूछती हैं कि क्या हुआ तुझे नहीं पता मंजूलिका कौन है. मुझे लगता है कि उनके साथ एक साथ शूटिंग करना और उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना मेरे लिए एक बड़ा मूमेंट था. कार्तिक ने इस सीन को एक्साइटिंग और डरावना बताया, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसे निभाना भी उतना ही मजेदार था. उन्होंने कहा, 'हमने इसे दो बार शूट किया, एक बार फिल्म के लिए और एक बार ट्रेलर के लिए'.

17 साल बाद मंजूलिका के रूप में लौट रही विद्या

जयपुर में ट्रेलर लॉन्च के समय विद्या ने 17 साल पहले रिलीज हुई भूल भुलैया को याद किया. उन्होंने कहा- 2007 में रिलीज हुई फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से शहर में की गई थी. पिछले 17 वर्षों में, फिल्म ने उन्हें बहुत प्यार दिया है, और विद्या ने बड़े प्यार से बताया कि वह एक बार फिर इस फ्रंचाइजी का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. सालों बाद मैं भूल भुलैया में आई हूं, इसकी खुशी तो बहुत है, पर आज मुझे लग रहा है कि जितना प्यार मुझे 17 साल में मिला है, उससे ज्यादा मुझे इस फिल्म के लिए मिलेगा.

माधुरी ने भेजा स्पेशल मैसेज

अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 में अहम भूमिका निभा रहीं माधुरी दीक्षित बुधवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में वर्चुअली शामिल हुईं. उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. माधुरी दीक्षित ने वीडियो मैसेज में कहा- यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है जिसमें हर पल को भरपूर दिखाया गया है और मैं इस रोमांचक जर्नी का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं. मैं आज ट्रेलर लॉन्च में शामिल नहीं हो पाई इसका मुझे दुख है. लेकिन फिल्म की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड हूं.

भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी के साथ-साथ राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और कई अन्य कलाकार शामिल हैं. यह दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details