दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार की 'विदामुयार्ची का पावर-पैक्ड ट्रेलर तैयार, आज इतने बजे होगा रिलीज, नोट कर लें टाइम - VIDAAMUYARCHI TRAILER

अजीत कुमार की विदामुयार्ची का मोस्ट अवेटेड एक्शन पैक्ड ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है.

Vidaamuyarchi Trailer
विदामुयार्ची ट्रेलर (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 16, 2025, 2:11 PM IST

हैदराबाद: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म विदामुयार्ची के निर्माताओं ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर आज यानी 16 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. यह एक्शन थ्रिलर, जिसे पहले 10 जनवरी, 2025 को रिलीज किया जाना था, लेकिन किसी वजह से इसे पोस्टपोन करते हुए अब 6 फरवरी, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है.

कब रिलीज होगा ट्रेलर?

चेन्नई में वेट्री थिएटर के मालिक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर नई रिलीज की तारीख के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ट्रेलर के लॉन्च के दौरान ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा. विदामुयार्ची का ट्रेलर आज यानी 16 जनवरी, 2025 को शाम 6:40 बजे सन टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. 2 मिनट और 24 सेकंड के रनटाइम वाले इस ट्रेलर में हाई-ऑक्टेन थ्रिलर की झलक दिखने को मिल सकती है. लाइका प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'विदामुयार्ची और पट्टुडाला का ट्रेलर आज शाम 6:40 बजे रिलीज हो रहा है, मेहनत कभी बेकार नहीं जाती'.

ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म

मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित, विदामुयार्ची में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार अहम रोल प्ले कर रहे हैं. फइल्म में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है. बता दें यह फिल्म हॉलीवुड थ्रिलर ब्रेकडाउन (1997) का तमिल वर्जन बताई जा रही है. रिलीज में देरी होने की वजह कॉपीराइट की मंजूरी बताई जा रही है. थिएट्रिकल रिलीज के बाद विदामुयार्ची का डिजिटल प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 6 मार्च, 2025 को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में होगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details