मुंबई:हैदराबाद में सितारों का मेला लगा हुआ है. जी हां! साउथ सुपरस्टार वेंकेटेश की बेटी हयावाहिनी, डॉ. निशांत के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देने के लिए फिल्म जगत के तमाम सितारों ने पार्टी में शिरत की और जिंदगी की नई शुरुआत के लिए उन्हें भर-भरकर बधाई दी. एक्टर वेंकटेश की छोटी बेटी हयावाहिनी को विश करने के लिए एक्टर चिरंजीवी, कार्थी के साथ ही अपनी पत्नी नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा के साथ महेश बाबू ने भी शिरकत की.
PICS: वेंकटेश की बेटी की शादी में शामिल हुए सितारे, महेश बाबू-चिरंजीवी समेत इन सेलेब्स ने की शिरकत - Venkatesh daughter wedding
Venkatesh daughter Havyavahini wedding : साउथ सुपरस्टार वेंकटेश की बेटी हयावाहिनी की हैदराबाद में हुई शादी समारोह में फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की. महेश बाबू-चिरंजीवी समेत अन्य सेलेब्स की झलक सामने आई है, यहां देखिए सितारों की झलक.
Published : Mar 16, 2024, 6:12 PM IST
बता दें कि वेंकटेश की बेटी हयावाहिनी और निशांत ने फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स की मौजूदगी में शादी की. दोनों की शादी हैदराबाद के एक प्राइवेट कन्वेंशन सेंटर में हुई और इसमें फिल्म जगत के सितारों के साथ ही राजनीतिक जगत के सितारे भी पहुंचे. वेडिंग इवेंट की शुरुआत संगीत, मेहंदी और पेली कुटुरु समारोहों से हुई. महेश बाबू की पत्नी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा 'मेहंदी की रात... दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय स्पेंड किया. इस खूबसूरत जोड़े हयावाहिनी और निशांत पतूरी को जीवन भर खुशियां और साथ रहने की शुभकामनाएं'.
शादी में वेंकटेश की लाडली हयावाहिनी ने पिंक और गोल्डन पट्टू साड़ी को चुना, जबकि निशांत ने आइवरी शेरवानी को चुना. हयावाहिनी और निशांत की सगाई पिछले साल अक्टूबर में विजयवाड़ा में हुई थी. वहीं, शादी में साउथ एक्टर कार्थी भी पहुंचे. वायरल तस्वीरों में वेंकटेश और कार्थी गर्मजोशी के साथ मिलते नजर आ रहे हैं.