दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'लंबे बाल, हाथ में खंजर' इंटेंस लुक में दिखे वरुण धवन, मास एक्शनर 'बेबी जॉन' से एक्टर का नया पोस्टर आउट - वरुण धवन नया पोस्टर आउट

Varun Dhawan's new poster : हाल ही में लॉन्च हुई वरुण धवन की मास एक्शनर फिल्म बेबी जॉन से एक्टर का नया पोस्टर जारी हुआ है. इस पोस्टर में वरुण धवन का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है.

Varun Dhawan
वरुण धवन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2024, 3:04 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 3:12 PM IST

मुंबई :बीते साल फिल्म 'बवाल' के बाद अब वरुण धवन साल 2024 में फिल्म 'बेबी जॉन' से खाता खोलने जा रहे हैं. VD18 नाम की इस फिल्म के टाइटल का हाल ही में एलान हुआ है. फिल्म 'बेबी जॉन' शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली की पेशकश है. इस फिल्म को कलीस डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान हो चुका है. फिल्म मौजूदा साल में ही रिलीज होगी. वहीं, हाल ही में आए एक टीजर से पता चला है कि 'बेबी जॉन' एक मास एक्शनर है. यह फिल्म वरुण धवन के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है. आज 7 फरवरी को फिल्म से वरुण धवन का एक और पोस्टर जारी हुआ है.

इंटेंस लुक में दिखे एक्टर

वरुण धवन और 'बेबी जॉन' के मेकर्स ने वरुण धवन का फिल्म से धांसू पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में वरुण धवन लंबे बालों में दिख रहे हैं, जिसमें एक्टर ने एक पोनीटेल भी बना रखी है. पोस्टर में दाहिने हाथ में एक खंजर और बाए हाथ में घड़ी बंधी हुई है. कारगो पर वेस्ट (बनियान) पहने नीचे की ओर इंटेंस लुक देते दिख रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें, फिल्म 'बेबी जॉन' के लिए वरुण धवन और 'जवान' के डायरेक्टर के फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिल्म 'बेबी जॉन' इसी साल रिलीज होने जा रही है. फिल्म 31 मई को गर्मियों की छुट्टी में रिलीज होगी.

फिल्म 'बेबी जॉन' को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी. एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी अहम रोल में नजर आएंगी. वहीं, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी सपोर्टिंग रोल में होंगे. एस. थामन का फिल्म में म्यूजिक है.

ये भी पढ़ें :

एटली की फिल्म 'बेबी जॉन' के फर्स्ट लुक पर इन सेलेब्स ने दिया रिएक्शन, वरुण धवन की तारीफ कर बोले- ये साल की ब्लॉकबस्टर...


WATCH: वरुण धवन की मास एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' का एलान, टीजर में देखें एक्टर का डेडली फर्स्ट लुक

Last Updated : Feb 7, 2024, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details