मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने आज, 18 फरवरी को अपने फैंस को खुशखबरी दी है. जल्द ही उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है. जी हां, एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अनाउंसमेंट किया है कि उनकी पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट हैं. यह खुशखबरी मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री के लोग और फैंस कपल को बधाइयां और शुभकामनाएं देना शुरू कर दिए हैं. सोनम कपूर, राशि खान, भूमि पेडनेकर समेत कई सेलेब्स ने कपल की बधाइयां दी हैं.
रविवार को वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वे पत्नी नताशा के बेबी बंप पर किस करते नजर आ रहे हैं. इस खुशखबरी को साझा करते हुए 'बवाल' एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'हम प्रेग्नेंट हैं. आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है.'
सेलेब्स ने दी बधाइयां
वरुण धवन के पोस्ट करते ही सेलेब्स और फैंस की शुभकामनाएं आनी शुरू हो गई. फिल्म मेकर करण जौहर ने कमेंट किया है, 'लव यू बोथ. आपके और परिवार के लिए बहुत खुशी की बात है. दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग का स्वागत है'. सोनम कपूर ने लिखा है, 'ओएमजी, सो क्यूट'. अर्जुन कपूर ने लिखा है, 'डैडी और मम्मी नंबर 1'.