दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

GOOD NEWS: वरुण धवन और नताशा दलाल के घर में जल्द गूंजेगी किलकारी, कपल ने बेबी बंप के साथ दिखाई पहली झलक - नताशा दलाल प्रेग्नेंट

Varun Dhawan and Natasha Dalal: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल की प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है. कपल ने बेबी बंप के साथ पहली तस्वीर साझा की है. देखें फोटो

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 18, 2024, 6:19 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 6:38 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने आज, 18 फरवरी को अपने फैंस को खुशखबरी दी है. जल्द ही उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है. जी हां, एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अनाउंसमेंट किया है कि उनकी पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट हैं. यह खुशखबरी मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री के लोग और फैंस कपल को बधाइयां और शुभकामनाएं देना शुरू कर दिए हैं. सोनम कपूर, राशि खान, भूमि पेडनेकर समेत कई सेलेब्स ने कपल की बधाइयां दी हैं.

रविवार को वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वे पत्नी नताशा के बेबी बंप पर किस करते नजर आ रहे हैं. इस खुशखबरी को साझा करते हुए 'बवाल' एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'हम प्रेग्नेंट हैं. आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है.'

सेलेब्स ने दी बधाइयां
वरुण धवन के पोस्ट करते ही सेलेब्स और फैंस की शुभकामनाएं आनी शुरू हो गई. फिल्म मेकर करण जौहर ने कमेंट किया है, 'लव यू बोथ. आपके और परिवार के लिए बहुत खुशी की बात है. दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग का स्वागत है'. सोनम कपूर ने लिखा है, 'ओएमजी, सो क्यूट'. अर्जुन कपूर ने लिखा है, 'डैडी और मम्मी नंबर 1'.

साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना, सामंता रुथ प्रभु, मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर, नेहा धूपिया, जाह्नवी कपूर, शाहीन भट्ट, मौनी रॉय, अनिल कपूर, ईशा गुप्ता, सिंगर अरमान मलिक, लाफ्टर क्वीन भारती सिंह, मानुषी छिल्लर, मृणाल ठाकुर, टेनिस खिलाड़ी रह चुकी सानिया मिर्जा समेत अन्य सेलेब्स ने कपल पर प्यार बरसाते हुए नए सदस्य के लिए बधाइयां दी हैं.

वरुण ने तीन साल पहले 24 जनवरी को अलीबाग के द मेंशन हाउस नाम के रिसॉर्ट में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा के साथ सात फेरे लिए थे. कपल ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. यह कपल स्कूल टाइम से एक-दूसरे को जानते हैं. शादी से पहले कई सालों तक डेट किया और 24 जनवरी 2021 को फाइनली शादी की.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 18, 2024, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details