वैलेंटाइन डे 2024: संजय दत्त से लेकर अरशद वारसी तक इन सेलेब्स ने वैलेंटाइन डे पर रचाई शादी, देखें लिस्ट - सेलेब्स मैरिज ऑन वैलेंटाइन डे
Valentine day 2024: अरशद वारसी और मारिया गोरेटी के साथ-साथ राम कपूर-गौतमी गाडगिल और जैसी मशहूर हस्तियों ने वैलेंटाइन डे को अपनी शादी के लिए चुना. आइए जानते हैं किन सेलेब्रिटीज ने इस खास दिन लिए सात फेरे.
मुंबई:साल का सबसे रोमांटिक दिन आ गया है और हमेशा की तरह पूरा बॉलीवुड वैलेंटाइन के रंग में रंग चुका है. इस स्पेशल दिन पर हम उन मशहूर हस्तियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने वैलेंटाइन डे को ही अपनी शादी के लिए चुना. संजय दत्त, अरशद वारसी, विक्रांत मैसी, राम कपूर, जैसे सितारे इस खास दिन पर अपने वैलेंटाइन के साथी बने.
संजय दत्त-मान्यता दत्त
संजय दत्त ने हाल ही में अपनी 16वीं शादी की सालगिरह पर पत्नी मान्यता के लिए खूबसूरत पोस्ट शेयर की और कैप्शन में लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी मॉम, मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद और आपने मुझे जो 2 सबसे अद्भुत गिफ्ट दिए बच्चों के रुप में, उनके लिए धन्यवाद, आपको सबसे ज्यादा प्यार'. संजय और मान्यता की शादी 14 फरवरी 2008 में हुई थी.
अरशद वारसी और मारिया गोरेटी
अरशद ने अपनी 25वीं सालगिरह से कुछ हफ्ते पहले जनवरी 2024 में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाया. बुधवार को अरशद वारसी ने मारिया गोरेटी को उनकी शादी की सालगिरह के मौके पर एक पोस्ट के साथ शुभकामनाएं दीं. इस कपल ने 14 फरवरी, 1999 को एक-दूसरे से शादी की. अरशद और मारिया एक बेटे, जेके वारसी और बेटी जेन जो वारसी के माता-पिता हैं.
राम कपूर- गौतमी कपूर
2000 में टीवी धारावाहिक घर एक मंदिर के सेट पर मिले इन कलाकारों ने वैलेंटाइन डे दिन 2003 को शादी की थी. गौतमी गाडगिल और राम कपूर के दो बच्चे हैं - बेटी सिया, जिसका जन्म 12 जून 2006 को हुआ और बेटा अक्स जिसका जन्म 12 जनवरी 2009 को हुआ. गौतमी की पहली शादी फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से हुई थी.
विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने भी शादी के लिए वैलेंटाइन डे का दिन चुना. दोनों ने लंबी डेटिंग के बाद पिछले साल 14 फरवरी 2023 को शादी कर ली. इस साल वे अपनी पहली सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं.