दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'तुम्बाड' की री-रिलीज का ट्रेलर जारी, जानें बड़े पर्दे पर दोबारा कब आ रही ये मास्टरपीस फिल्म - Tumbbad Re release trailer

Tumbbad Re-Release Trailer : सोहम शाह स्टारर चर्चित फिल्म तुम्बाड री-रिलीज होने जा रही है. आज फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Tumbbad Re-release trailer
'तुम्बाड' की री-रिलीज का ट्रेलर जारी (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 4, 2024, 2:13 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 2:35 PM IST

हैदराबाद: 'तुम्बाड' अपनी री-रिलीज के लिए तैयार है. ऐसे में सोहम शाह ने आज 4 सितंबर को फिल्म का एक नया ट्रेलर जारी किया है. 2018 में आई इस फिल्म ने जबरदस्त असर छोड़ा था, और यह नया ट्रेलर दिखाता है कि क्यों यह आज भी खास है. बीते कई दिनों से फिल्म तुम्बाड चर्चा में बनी हुई है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में हैं.

कैसा है फिल्म ट्रेलर

ट्रेलर फिल्म की भयानक और कल्पनाशील दुनिया में ले जाता है, जहां हॉरर और फैंटेसी का अनोखा मेल देखने को मिलता है. फिल्म का सुंदर डिजाइन और साउंड को ट्रेलर में बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है, जो दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाता है.

इस री-रिलीज के साथ, पुरानी फैंस और नए दर्शकों को 'तुम्बाड' का अनुभव करने का एक नया मौका मिलेगा. फिल्म ने 64वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में कई पुरस्कार जीते थे, और यह 75वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार प्रदर्शित हुई थी.

राही अनिल बारवे द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण सोहम शाह, आन्नंद एल. राय, मुकेश शाह और अमिता शाह ने किया है. फिल्म में सोहम शाह, ज्योति माल्शे और अनिता दाते केलकर के शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है.

'तुम्बाड' 2024 में किसी OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसे सिनेमाघर में ही देख सकते हैं. 13 सितंबर 2024 को याद रखें और ट्रेलर देखकर जानिए कि 'तुम्बाड' क्यों एक अनोखी फिल्म है.

ये भी पढे़ं :'वो 3 हजार और हम 120 बहादुर', भारत-चीन युद्ध पर बेस्ड फिल्म का एलान, सामने आया धांसू पोस्टर - 120 Bahadur


Last Updated : Sep 4, 2024, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details