हैदराबाद :रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में जोया का छोटा सा किरदार कर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की किस्मत खुल गई है. तृप्ति की झोली में एनिमल के बाद से एक नहीं बल्कि पूरी 6 फिल्में गिरी हैं. दरअसल, आज 23 फरवरी को तृप्ति डिमरी का 30वां बर्थडे है. ऐसे में बात करेंगे भाभी 2 के नाम से मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्मों की.
भूल भुलैया 3
एनिमल से पॉपलुर होने के बाद तृप्ति डिमरी की कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 में एंट्री हो गई है. फिल्म को अनीस बज्मी बनाएंगे. हाल ही में तृप्ति की फिल्म में एंट्री हुई है, कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी डिटेल शेयर की थी.
आशिकी 3
वहीं, सारा अली खान और तारा सुतारिया के बाहर होने के बाद कहा जा रहा है कि फिल्म आशिकी 3 में भी वह कार्तिक आर्यन संग रोमांस करती दिखेंगी. भूल भुलैया 3 की तरह आशिकी 3 में भी तृप्ति के नाम का एलान फैंस को इंतजार है.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो