दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'अर्जुन उस्तरा' में शाहिद कपूर संग बनी तृप्ति डिमरी की जोड़ी, 'भाभी 2' संग रोमांस करेंगे 'कबीर सिंह' - TRIPTII DIMRI

तृप्ति डिमरी एक नए प्रोजेक्ट के लिए शाहिद कपूर के साथ जुड़ी है. यह फिल्म अगले साल जनवरी में फ्लोर पर उतरेगी.

Triptii Dimri joins Shahid Kapoor
तृप्ति डिमरी-शाहिद कपूर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 7, 2024, 4:04 PM IST

हैदराबाद: तृप्ति डिमरी पहली बार शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए तैयार हैं. 'एनिमल' एक्ट्रेस विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म 'अर्जुन उस्तरा' में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी. वह फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाएंगी.

तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'अर्जुन उस्तरा' के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, 'एनिमल' की 'भाभी-2' और 'कबीर सिंह' को एक साथ देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि दोनों पहली बार किसी प्रोजेक्ट के लिए एक साथ आ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम पहले से ही चल रहा है. बहुप्रतीक्षित फिल्म 6 जनवरी 2025 को फ्लोर पर आने वाली है. वहीं, शूटिंग शेड्यूल के प्लान के साथ, मेकर्स जल्द ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहते है, क्योंकि वे 2025 में ही 'अर्जुन उस्तरा' को सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं.

तृप्ति डिमरी का वर्क फ्रंट
तृप्ति डिमरी को हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया. फिल्म की शानदार सफलता के बाद वह अपनी आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'धड़क 2' पर काम कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे.

धर्मा प्रोडक्शंस की निर्मित यह फिल्म 2018 की हिट 'धड़क' की बहुप्रतीक्षित सीक्वल है, जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने डेब्यू किया था. ओरिजिनल फिल्म मराठी फिल्म सैराट की रीमेक थी.

इस साल मई में करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए धड़क के सीक्वल की पुष्टि की थी. उन्होंने पोस्ट के जरिए धड़क 2 की रिलीज के बारे में बताया था. शाजिया इकबाल की निर्देशित, यह फिल्म पहले 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली थी. हालांकि, अब इसे अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details