दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बर्फीली वादियों में रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग एन्जॉय कर रहीं तृप्ति डिमरी, नए साल 2025 से पहले मचाया हंगामा - TRIPTII DIMRI

तृप्ति डिमरी नया साल मनाने के लिए इस देश में अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ पहुंची हैं. यहां से उनकी तस्वीरें आई हैं.

Triptii Dimri
तृप्ति डिमरी (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 31, 2024, 1:34 PM IST

हैदराबाद: भूल भुलैया 3 की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नया साल मनाने के लिए अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट संग फिनलैंड में हैं. यहां की बर्फीली वादियों से तृप्ति और उनके कथित बॉयफ्रेंड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन वायरल तस्वीरों में तृप्ति और सैम को मस्ती करते देखा जा रहा है. तृप्ति और सैम बीते कुछ समय से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं, लेकिन अभी तक अपनी कथित रिलेशनशिप पर खुलकर बात नहीं की है. वहीं, भूल भुलैया की 3 सक्सेस के बाद से तृप्ति डिमरी की खुशी सातवें आसमान पर है.

बता दें, फिनलैंड से आई तस्वीरों में तृप्ति और सैम को विंटर जैकेट में देखा जा रहा है. तृप्ति ने रेड तो सैम ने ब्राउन रंग की जैकेट पहन रखी है और दोनों ने ही सिर पर वुलन कैप डाली हुई है. तृप्ति और सैम ने ये तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन तृप्ति और सैम की साथ में कोई तस्वीर नहीं है. ऐसे में तृप्ति के फैंस उनके सैम के साथ होने की अटकलें लगा रहे हैं, क्योंकि दोनों सेम लोकेशन पर न्यू मनाने पहुंचे हैं.

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तृप्ति और सैम कैसे बर्फीली वादियों में कांपते और हाफते हुए मस्ती कर रहे हैं. इन तस्वीरों को एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं. बता दें, फिनलैंड अपनी खूबसूरती और बर्फीली वादियों के मशहूर हैं, यहां विराट-अनुष्का भी अपना हनीमून मना चुके हैं.

कौन हैं तृप्ति डिमरी के कथित बॉयफ्रेंड?

सैम मर्चेंट एक मॉडल हैं, जो साल 2002 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट जीत चुके हैं. सैम एक बिजनेसमैन भी हैं और गोवा में कैसावार्टर्स और एव्योरे गोआ फर्म्स के फाउंडर हैं. सैम सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढे़ं :

'मेरा दिमाग खराब हो गया था', 'एनिमल' में इंटीमेट सीन कर खूब ट्रोल हुई थीं तृप्ति डिमरी, 3 दिनों तक रोईं थी - TRIPTII DIMRI ANIMAL

'अर्जुन उस्तरा' में शाहिद कपूर संग बनी तृप्ति डिमरी की जोड़ी, 'भाभी 2' संग रोमांस करेंगे 'कबीर सिंह' - TRIPTII DIMRI

ABOUT THE AUTHOR

...view details