दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मेरा दिमाग खराब हो गया था', 'एनिमल' में इंटीमेट सीन कर खूब ट्रोल हुई थीं तृप्ति डिमरी, 3 दिनों तक रोईं थी - TRIPTII DIMRI ANIMAL

Triptii Dimri : तृप्ति डिमरी ने मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल में इंटीमेट सीन दिए थे और वह कई दिनों तक रोई थीं.

Triptii Dimri
तृप्ति डिमरी (Song Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 9, 2024, 10:41 AM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर मारकाट वाली फिल्म एनिमल से बॉलीवुड में छाईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की झोली में अब कई फिल्में हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म में वह ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 के लीड एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म आगामी 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. इससे पहले तृप्ति और राजकुमार शहर-शहर फिल्म की प्रमोशन करने में जुटे हैं. अब इस दौरान तृप्ति ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. तृप्ति ने बताया है कि फिल्म एनिमल के बाद वह कई दिनों तक रोई थी.

तृप्ति डिमरी हुई थी खूब ट्रोल

बता दें, फिल्म एनिमल रिलीज होने के बाद तृप्ति फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अपने इंटीमेट सीन को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं. एनिमल की रिलीज के बाद तृप्ति के इंस्टा फॉलोअर्स 6 लाख से सीधा 2 मिलियन तक पहुंच गए थे. एनिमल की सक्सेस के बाद तृप्ति को नेशनल क्रश का टैग मिल गया था. वहीं, इस बीच एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रही थीं. अब एक पोडकास्ट में तृप्ति ने बताया है कि एनिमल की सक्सेस के बाद वह खुशी के सातवें आसमान पर थीं, इसी दौरान मेरा ध्यान फिल्म पर आए नेगेटिव कमेंट्स पर भी गया था, इन नेगेटिव कमेंट्स की वजह से मैं खूब रोई थी, मुझे क्रिटिज्म सहने का एक्सपीरियंस नहीं है और इसलिए मैं दो से तीन दिन तक रोई थी'.

तृप्ति का हो गया था दिमाग खराब

पोडकास्ट में तृप्ति ने आगे बताया, एनिमल की सक्सेस के बीच कुछ लोग मुझे पसंद कर रहे थे और कुछ लोग मेरी आलोचना भी कर रहे थी, एक तरफ काम मिल रहा था और दूसरी तरफ लोगों के तानें भी सुनने को मिल रहे थे, मेरा दिमाग खराब हो चुका था, समझ नहीं आ रहा था, कि क्या और कैसे रिएक्ट करूं, मैंने बहन से बात की और उसे मुझे समझाया, मैंने उसकी सलाह पर मेडिटेशन किया और धीरे-धीरे से इस जंजाल से बाहर निकली'. बता दें, एनिमल 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.

ये भी पढे़ं :

तृप्ति डिमरी ने किया इन फिल्मों से कियारा-जाह्नवी का पत्ता साफ, 'भाभी 2' की झोली में गिरीं ये 8 फिल्में - Triptii Dimri Upcoming Movies

'नमो भारत' के लिए रैंप पर उतरेंगे 'भूल-भुलैया 3' स्टार कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी, राष्ट्र के मूल्यों को देंगे श्रद्धांजलि - Kartik Tripti on Namo Bharat

WATCH: आखिर क्या है तृप्ति डिमरी का जयपुर विवाद? एक्ट्रेस की ओर से जारी हुआ आधिकारिक बयान - Triptii Dimri Jaipur

ABOUT THE AUTHOR

...view details