हैदराबाद : रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर मारकाट वाली फिल्म एनिमल से बॉलीवुड में छाईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की झोली में अब कई फिल्में हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म में वह ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 के लीड एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म आगामी 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. इससे पहले तृप्ति और राजकुमार शहर-शहर फिल्म की प्रमोशन करने में जुटे हैं. अब इस दौरान तृप्ति ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. तृप्ति ने बताया है कि फिल्म एनिमल के बाद वह कई दिनों तक रोई थी.
तृप्ति डिमरी हुई थी खूब ट्रोल
बता दें, फिल्म एनिमल रिलीज होने के बाद तृप्ति फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अपने इंटीमेट सीन को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं. एनिमल की रिलीज के बाद तृप्ति के इंस्टा फॉलोअर्स 6 लाख से सीधा 2 मिलियन तक पहुंच गए थे. एनिमल की सक्सेस के बाद तृप्ति को नेशनल क्रश का टैग मिल गया था. वहीं, इस बीच एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रही थीं. अब एक पोडकास्ट में तृप्ति ने बताया है कि एनिमल की सक्सेस के बाद वह खुशी के सातवें आसमान पर थीं, इसी दौरान मेरा ध्यान फिल्म पर आए नेगेटिव कमेंट्स पर भी गया था, इन नेगेटिव कमेंट्स की वजह से मैं खूब रोई थी, मुझे क्रिटिज्म सहने का एक्सपीरियंस नहीं है और इसलिए मैं दो से तीन दिन तक रोई थी'.
तृप्ति का हो गया था दिमाग खराब