बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का ट्रेलर आउट, सरकारी नौकरी वाली दुल्हन ढूंढ रहे एक्टर - Film Shubh Mangal Savdhan - FILM SHUBH MANGAL SAVDHAN

New Bhojpuri Movie: बेरोजगार लड़कों को समाज में होने वाली परेशानी पर बनी प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का ट्रेलर आउट हो गया है. यह फिल्म आम फिल्मों से काफी हट कर है, ये समाज की कुरीतियों के मुंह पर जोरदार तमाचा है. यहां देखें इसका ट्रेलर.

Pradeep Pandey Chintu
शुभ मंगल सावधान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 2:34 PM IST

पटना:बेरोजगार लड़कों से कोई लड़की जल्दी शादी नहीं करना चाहती है. समाज भी आज पढ़े-लिखे और नौकरी करने वाले लड़कों से अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं. ऐसे में इस विक्टर एंटरटेनमेंट प्रस्तुत सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' सभी कुरीतियों को पीछे छोड़ती नजर आ रही है. फिल्म का ट्रेलर बेहद एंटरटेनिंग है और यह समाज के उस पहलू को उजागर करता है, जिसमें शादी के लिए लोग नौकरी वाले लड़के की तलाश करते हैं.

शुभ मंगल सावधान (ETV Bharat)

प्रदीप पांडेय चिंटू और संयोगिता की है लाजवाब केमिस्ट्री: इस फिल्म के निर्माता विक्टर राघव (विक्की) और संदीप छारी हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने किया है. फिल्म का ट्रेलर वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस फिल्म की मुख्य भूमिका में चिंटू के साथ संयोगिता की केमिस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है, जबकि फिल्म में यामिनी सिंह भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाली हैं.

शुभ मंगल सावधान (ETV Bharat)

फिल्म में दिखेगा बेरोजगार लड़कों का दर्द:फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के ट्रेलर की कहानी शुरू होती है, एक ऐसे बेरोजगार लड़के से जिसे शादी करनी होती है लेकिन सरकारी नौकरी नहीं होने के कारण उसकी शादी नहीं हो पाती है. इससे आहत उनके परिवार वालों ने यह ठान लिया है कि उनकी शादी एक नौकरी वाली लड़की से होगी और वह भी दहेज देकर. इसके बाद फिल्म की कहानी और भी मजेदार और रोचक हो जाती है. इसके लिए आपको पहले ट्रेलर और बाद में पूरी फिल्म देखनी होगी.

शुभ मंगल सावधान (ETV Bharat)

फिल्म में दिखेंगे ये स्टार: फिल्म के सॉन्ग और डायलॉग दिल को छूने वाले हैं और यह भोजपुरी की बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित हो सकती है. इस फिल्म को लार्ज स्केल पर बनाया गया है और इसमें चिंटू के साथ संयोगिता की जोड़ी कमाल की नजर आ रही है. बात करें इस फिल्म के स्टार कास्ट की तो प्रदीप पांडेय चिंटू, संयोगिता और यामिनी सिंह के साथ आस्था सिंह, देव सिंह, बृजेश त्रिपाठी और लोटा तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी लिखी है वीरू ठाकुर ने और इस फिल्म में खूबसूरत म्यूजिक झा, छोटे बाबा और प्रकाश बारूद ने दी है.

शुभ मंगल सावधान (ETV Bharat)

पढ़ें-निरहुआ और आम्रपाली का सॉन्ग 'बलमु के हिपिया' रिलीज, शिल्पी राज की आवाज का चला जादू

ABOUT THE AUTHOR

...view details