बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

मधुबनी की सच्ची घटना को दिखाती फिल्म 'Bandit Shakuntala' का ट्रेलर आउट, अवार्ड विनिंग फिल्ममेकर हैदर काजमी ने किया डायरेक्ट - Bandit Shakuntala

Bandit Shakuntala:मशहूर अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर हैदर काजमी की मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्म 'बैंडिट शकुंतला' का भव्य ट्रेलर आउट हो गया है. फिल्म का ट्रेलर डायमेंशन म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बैंडिट शकुंतला का ट्रेलर
बैंडिट शकुंतला का ट्रेलर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 10:31 AM IST

पटना:मशहूर अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर हैदर काजमी की बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म 'बैंडिट शकुंतला' का भव्य ट्रेलर आउट हो गया है. फिल्म का ट्रेलर डायमेंशन म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है. इस फिल्म के निर्माता लियाकत गोला, उपेन्द्र कुमार, पिंटू कुमार, शरवन प्रसाद, हैदर काजमी और निर्देशक हैदर काजमी हैं. यह फिल्म बिहार की शकुंतला देवी की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है. फिल्म के बारे में दिलचस्प बात यह है कि शकुंतला देवी खुद मुख्य किरदार में है.

बिहार हुई फिल्म की शूटिंग:फिल्म का ट्रेलर कुल 2 मिनट 7 सेकेंड का है. फिल्म में दबंगों द्वारा एक गरीब महिला के साथ दुष्कर्म किया जाता है. हैदर काजमी ने उसकी कहानी को चुना और फिल्म के फ्रेम में सजा कर ले आए जिसका ट्रेलर भी अपीलिंग है. हैदर इस फिल्म को जल्द ही रिलीज करने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग बिहार के जहानाबाद जिला स्थित काको पाली ग्राम में हुई है, जहां हैदर इन दिनों फिल्म स्कूल भी चला रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में शकुन्तला देवी का संघर्ष और उसमें उनके साथी कलाकार भी इस फिल्म को और भव्य बनाने वाले हैं.

अंतर्राष्ट्रीय आलोचकों ने फिल्म को किया पसंद: फिल्म को लेकर हैदर काजमी ने कहा कि फिल्म की एक झलक अब जनता ट्रेलर के माध्यम से देख सकती है. इस फिल्म का लेवल बड़ा है. बिहार के एक छोटे से जगह पर बनाया गया है. इस फिल्म की कहानी भी बिहार की है और कलाकार में भी बिहार के है, बिहार के लोगों को मौका मिला है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि यह वर्ल्ड क्लास फिल्म है. 'बैंडिट शकुंतला' सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि यह अदम्य का एक प्रमाण है ऐसे व्यक्तियों की भावना जो सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने और प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच अपना रास्ता खोजने का साहस करते हैं.

बता दें कि डायमेंशन एएससी डिजिटल एलएलपी और यूपीजे फिल्म्स प्रोडक्शन कृत फिल्म "बैंडिट शकुंतला" में पहली बार सिनेमा स्क्रीन पर खुद शकुन्तला होंगी. वहीं उनके साथ हैदर काजमी, अभिमन्यु सिंह, ओंकार दास मानिकपुरी, प्रतिभा शर्मा, रतन लाल, विशाल तिवारी, अक्षय वर्मा, ज़फ़र काज़मी और ललितेश झा महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे.

पढ़ेंःखेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती का ट्रेलर आउट, एक्शन और इमोशन का है जबरदस्त डोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details