पटना:मशहूर अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर हैदर काजमी की बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म 'बैंडिट शकुंतला' का भव्य ट्रेलर आउट हो गया है. फिल्म का ट्रेलर डायमेंशन म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है. इस फिल्म के निर्माता लियाकत गोला, उपेन्द्र कुमार, पिंटू कुमार, शरवन प्रसाद, हैदर काजमी और निर्देशक हैदर काजमी हैं. यह फिल्म बिहार की शकुंतला देवी की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है. फिल्म के बारे में दिलचस्प बात यह है कि शकुंतला देवी खुद मुख्य किरदार में है.
बिहार हुई फिल्म की शूटिंग:फिल्म का ट्रेलर कुल 2 मिनट 7 सेकेंड का है. फिल्म में दबंगों द्वारा एक गरीब महिला के साथ दुष्कर्म किया जाता है. हैदर काजमी ने उसकी कहानी को चुना और फिल्म के फ्रेम में सजा कर ले आए जिसका ट्रेलर भी अपीलिंग है. हैदर इस फिल्म को जल्द ही रिलीज करने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग बिहार के जहानाबाद जिला स्थित काको पाली ग्राम में हुई है, जहां हैदर इन दिनों फिल्म स्कूल भी चला रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में शकुन्तला देवी का संघर्ष और उसमें उनके साथी कलाकार भी इस फिल्म को और भव्य बनाने वाले हैं.