मुंबई : साबरमती रिपोर्ट एक मच अवेटेड फिल्म है. फिल्म के सामने आए टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स के साथ हर तरफ से बहुत प्यार भी मिला है. नवरात्रि का खास त्यौहार शुरू होते ही, टीम ने मां दुर्गा के आशीर्वाद के साथ मुंबई के सबसे बड़े गरबा इवेंट में शामिल होकर अपना प्रमोशनल कैंपेन शुरू कर दिया है. गरबा इवेंट पर साबरमती रिपोर्ट की टीम नजर आई, जब उन्होंने अपना प्रमोशनल कैंपेन शुरू किया.
विक्रांत मैसी और राशि खन्ना ने स्टेज पर चढ़ने से पहले मां दुर्गा की पूजा की, और इस दौरान वे फाल्गुनी पाठक से मुलाकात भी की. मेकर्स ने इस दौरान ली गई विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मां के आशीर्वाद से शुरू हो रहा है हमारी कहानी का सफर, #TheSabarmatiReport के साथ सत्य की खोज की यात्रा अब शुरू हो रही है, 15 नवंबर को सिनेमाघरों में'.
नवरात्रि का त्यौहार शुरू होते ही मां दुर्गा का आशीर्वाद लेना प्रमोशनल कैंपेन शुरू करने का एक शानदार तरीका है. यह फिल्म इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 27 फरवरी, 2002 की सुबह गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना की कहानी कहती है.