दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'द साबरमती रिपोर्ट' प्रमोशन, विक्रांत-राशि पर मां दुर्गा का आशीर्वाद - The Sabarmati Report Promotion - THE SABARMATI REPORT PROMOTION

The Sabarmati Report Promotion:गरबा इवेंट में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना ने की फाल्गुनी पाठक के संग 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशनल कैंपेन की शुरुआत!

The Sabarmati Report Promotion
'द साबरमती रिपोर्ट' प्रमोशन (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 4, 2024, 3:54 PM IST

मुंबई : साबरमती रिपोर्ट एक मच अवेटेड फिल्म है. फिल्म के सामने आए टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स के साथ हर तरफ से बहुत प्यार भी मिला है. नवरात्रि का खास त्यौहार शुरू होते ही, टीम ने मां दुर्गा के आशीर्वाद के साथ मुंबई के सबसे बड़े गरबा इवेंट में शामिल होकर अपना प्रमोशनल कैंपेन शुरू कर दिया है. गरबा इवेंट पर साबरमती रिपोर्ट की टीम नजर आई, जब उन्होंने अपना प्रमोशनल कैंपेन शुरू किया.

विक्रांत मैसी और राशि खन्ना ने स्टेज पर चढ़ने से पहले मां दुर्गा की पूजा की, और इस दौरान वे फाल्गुनी पाठक से मुलाकात भी की. मेकर्स ने इस दौरान ली गई विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मां के आशीर्वाद से शुरू हो रहा है हमारी कहानी का सफर, #TheSabarmatiReport के साथ सत्य की खोज की यात्रा अब शुरू हो रही है, 15 नवंबर को सिनेमाघरों में'.

नवरात्रि का त्यौहार शुरू होते ही मां दुर्गा का आशीर्वाद लेना प्रमोशनल कैंपेन शुरू करने का एक शानदार तरीका है. यह फिल्म इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 27 फरवरी, 2002 की सुबह गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना की कहानी कहती है.

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने लीड रोल में हैं, जो रंजन चंदेल द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है. फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

विक्रांत मैसी स्टारर ' द साबरमती रिपोर्ट' को मिली नई रिलीज डेट, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक - Vikrant Massey

WATCH: विक्रांत मैसी ने श्री श्री रविशंकर के साथ काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हुए शामिल - Vikrant Massey

ABOUT THE AUTHOR

...view details