मुंबई:एकता आर कपूर की लव सेक्स और धोखा की कास्ट अनाउंसमेंट का सबको बेसब्री से इंतजार है. लगभग 14 साल पहले रिलीज हुई लव सेक्स और धोखा, एक बहुत ही अट्रेक्टिव स्टोरी के साथ आई थी. जिसमें बेहद दिलचस्प कास्ट थी. ऐसे में मेकर्स ने काफी समय तक कास्ट के बारे ने जानकारी छुपाए रखी थी, जिसके बाद दर्शकों को सरप्राइज देते हुए मेकर्स ने राजकुमार राव, नुसरत भरूचा, और दूसरे टैलेंटेड एक्टर्स से मिलवाया था. अब जब मेकर्स लव सेक्स और धोखा 2 के लिए तैयार हो रहे हैं, वह अगले हफ्ते दर्शकों के इंतजार को खतम करते हुए फिल्म के लीड एक्टर के चेहरों से पर्दा उठाने वाले हैं.
लव सेक्स एंड धोखा के मेकर्स ने कास्ट को सच में अगली बड़ी चीज बना दी है. ऐसे में अब सभी की निगाहें कास्ट को लेकर होने वाली अनाउंसमेंट पर टिकी हुई है. हालांकि, अभी तक फिल्म की कास्ट के बारे में कुछ खास जानकारी बाहर नहीं आई है. खैर यह बात सभी जानते हैं कि लव सेक्स एंड धोखा ने एक अनोखी कहानी के लिए कल्ट लेबल पाया है, जो कैमरा के दौर में प्यार की बात करता था, और आप उससे कभी बच नहीं पाए थे. वहीं, अब लव सेक्स एंड धोखा 2 पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाली है जिसकी कहानी इंटरनेट के दौर में प्यार पर होगी.