दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इंतजार खत्म! अगले हफ्ते 'लव सेक्स और धोखा 2' की स्टार कास्ट से दर्शकों की मुलाकात करवाएंगे मेकर्स - love sex our dhokha 2 starcast

Love Sex Aur Dhokha 2 cast: एकता आर कपूर की लव सेक्स और धोखा की स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आखिरकार उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल मेकर्स अगले हफ्ते फिल्म की स्टार कास्ट का अनाउंसमेंट करने वाले हैं.

Love Sex aur Dhokha
लव सेक्स और धोखा 2

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 7:16 PM IST

मुंबई:एकता आर कपूर की लव सेक्स और धोखा की कास्ट अनाउंसमेंट का सबको बेसब्री से इंतजार है. लगभग 14 साल पहले रिलीज हुई लव सेक्स और धोखा, एक बहुत ही अट्रेक्टिव स्टोरी के साथ आई थी. जिसमें बेहद दिलचस्प कास्ट थी. ऐसे में मेकर्स ने काफी समय तक कास्ट के बारे ने जानकारी छुपाए रखी थी, जिसके बाद दर्शकों को सरप्राइज देते हुए मेकर्स ने राजकुमार राव, नुसरत भरूचा, और दूसरे टैलेंटेड एक्टर्स से मिलवाया था. अब जब मेकर्स लव सेक्स और धोखा 2 के लिए तैयार हो रहे हैं, वह अगले हफ्ते दर्शकों के इंतजार को खतम करते हुए फिल्म के लीड एक्टर के चेहरों से पर्दा उठाने वाले हैं.

लव सेक्स एंड धोखा के मेकर्स ने कास्ट को सच में अगली बड़ी चीज बना दी है. ऐसे में अब सभी की निगाहें कास्ट को लेकर होने वाली अनाउंसमेंट पर टिकी हुई है. हालांकि, अभी तक फिल्म की कास्ट के बारे में कुछ खास जानकारी बाहर नहीं आई है. खैर यह बात सभी जानते हैं कि लव सेक्स एंड धोखा ने एक अनोखी कहानी के लिए कल्ट लेबल पाया है, जो कैमरा के दौर में प्यार की बात करता था, और आप उससे कभी बच नहीं पाए थे. वहीं, अब लव सेक्स एंड धोखा 2 पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाली है जिसकी कहानी इंटरनेट के दौर में प्यार पर होगी.

लव सेक्स एंड धोखा ने एक राइट टोन सेट किया है, जिसकी वजह से दर्शक यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि इसके सीक्वल में कौन नजर आने वाला है. ऐसे में अब अगले हफ्ते कास्ट को देखना रोमांचक होने वाला है, जो फिल्म लव सेक्स एंड धोखा का नया चेहरा होने वाले हैं. बालाजी टेलीफिल्म्स और कल्ट मूवीज की पेशकश और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की लव सेक्स और धोखा 2, जिसे एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूसर किया हैं. इस फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया हैं. यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details