हैदराबाद :कॉमेडी की दुनिया के सरताज कपिल शर्मा एक बार फिर अपने कॉमेडी शो से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपल शो' इस बार टीवी पर ना आकर ओटीटी प्लेटफॉर्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है. 'द ग्रेट इंडियन कपल शो' बीती 31 मार्च को से शुरू हुआ है. शो में अब तक मनोरंजन और खेल की दुनिया की कई हस्तियां आ चुकी हैं और अब शो में बॉलीवुड के कौशल ब्रदर्स (विक्की और सनी) पहुंचे हैं. नेटफ्लिक्स ने आज 17 अप्रैल को को शो का प्रोमो जारी कर दिया है, जो बड़ा ही मजेदार है.
नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शो का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में आप देखेंगे कि विक्की और सनी एक-दूजे की टांग खींच रहे हैं. कौशल ब्रदर्स ने अपनी बचपन की हरकतों को दुनिया के सामने लाया है. विक्की ने कहा जब कभी वे अपने पिता के साथ बाहर जाते थे और रोड पर मुड़कर देखते तो उनके छोटे भाई गटर में गिर होते थे. विक्की ने कहा ऐसा कई बार हुआ.