मुंबई : बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान इस साल फिल्म क्रू से बॉक्स ऑफिस पर छाई थीं. मौजूदा साल में करीना एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन में भी धमाका करती दिखेंगी. इससे पहले एक्ट्रेस हंसल मेहता की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में नजर आएंगी. आज 1 जुलाई को फिल्म द बकिंघम मर्डर्स की रिलीज डेट का एलान हो चुका है.
कब रिलीज होगी फिल्म
द बकिंघम मर्डर्स एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है. द बकिंघम मर्डर्स के मेकर्स बालाजी मोशन पिक्चर्स ने आज फिल्म से करीना कपूर खान का नया पोस्टर जारी कर इसकी रिलीज डेट का एलान कर दिया है. फिल्म द बकिंघम मर्डर्स आगामी 13 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. बता दें, 13 सितंबर को सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म मैट्रो इन दिनों रिलीज होने जा रही थी, जो अब 29 नवंबर 2024 को रिलीज होगी.
द बकिंघम मर्डर्स के मेकर्स बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्रा अकाउंट पर एक फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें करीना कपूर अलग-अलग अवतार में दिख रही हैं. इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. इसमें करीना कपूर खान का फुल फ्लेज रोल है.
द बकिंघम मर्डर्स का बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रीमियर हुआ था, जिसे खूब तालियां मिली थीं. इसके अलावा मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें : |