हैदराबाद:राजनीति में कदम रखने वाले तमिल सुपरस्टार 'थलापति' विजय ने हाल ही में तमिलनाडु में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स से मुलाकात की. तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के नेता ने बुधवार, 3 जुलाई को न केवल स्टूडेंट्स को सम्मानित किया बल्कि चेन्नई के तिरुवनमियुर में रामचंद्र कन्वेंशन सेंटर में उनसे बातचीत भी की. बाद में उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी कीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
'थलापति' विजय ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर कीं उनमें उन्हें हाथ जोड़कर एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है. चेहरे पर एक चमकदार मुस्कान के साथ, विजय ने मंच की शोभा बढ़ाई और दर्शकों का अभिवादन किया. एक तस्वीर में, उन्हें स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स के बीच बैठे, उनसे बात करते और हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है.
फैंस का आया ये रिएक्शन
स्टूडेंट्स के लिए उनका ये विनम्र व्यवहार देखकर फैंस बेहद खुश हैं. एक्टर के फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी खूब तारीफ और सराहना की. एक फैन ने लिखा, 'लव यू थलापति', वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'आप सबसे अच्छे इंसान हैं'. फेमस तंजानियाई कंटेंट क्रिएटर किली पॉल ने भी पोस्ट पर टिप्पणी की और लिखा, 'आपके लिए बहुत सारा प्यार सर, गन के बाद से विद्युत जामवाल के साथ आपकी फिल्मों का लंबे समय से फैन रहा हूं. आप हमेशा रोंगटे खड़े कर देते हैं. हमारी ब्लेसिंग्स हमेशा आपके साथ हैं. यह ध्यान देने की बात है कि विजय, अपने पॉलीटिकल कैंपेन के तहत राज्य में पहली बार वोट करने वाले वोटर्स तक अपनी पहचान बनाने के लिए पहुंच रहे हैं. तमिलनाडू में बड़ा फैन बेस रखने वाले विजय ने इस साल फरवरी में पॉलीटिकल पार्टी अनाउंस की और उन्हें फैंस और दोस्तों का खूब समर्थन मिला.
पूरी तरह से राजनीति में जाएंगे विजय
विजय फिलहाल वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) के आखिरी शेड्यूल में हैं. यह फिल्म 5 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है. अगर खबरों की मानें तो वह जल्द ही पूरी तरह से राजनीति में उतरने से पहले अपनी 69वीं फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे. इस फिल्म का नाम थलापति 69 रखा गया है, जिसका निर्देशन एच विनोथ करेंगे और केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित है. रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि सामंथा रूथ प्रभु इसमें लीड रोल निभाएंगीं.