हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों अपने केरल टूर से बड़े चर्चा में हैं. गौरतलब है कि विजय यहां 14 साल बाद अपनी किसी फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे हैं. वहीं, 14 साल बाद भी केरल में विजय का क्रेज कम नहीं हुआ है. एक्टर का एयरपोर्ट पर फैंस ने जोरदार स्वागत किया. इतना ही नहीं, फैंस की आपाधापी में एक्टर की कार भी चकनाचूर हो गई थी. विजय यहां अपनी अगली फिल्म GOAT की शूटिंग करने पहुंचे हैं.
वहीं, बीती 19 मार्च की रात को विजय ने अपने फैंस से एक खास मुलाकात की. विजय ने यह मुलाकात केरल के त्रिवंद्रम ग्रीनफील्ड स्टेडियम में की. बता दें, एक्टर इसी मैदान में अपनी फिल्म शूट करने आए हैं. यह फिल्म का फाइनल शेड्यूल शूट हो रहा है. अब इस स्टेडियम से विजय की फैंस के साथ मिलने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.