दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: यहां उमड़ा 'थलापति' विजय के हजारों फैंस का सैलाब, एक्टर ने बस पर चढ़कर ली सेल्फी

Thalapathy Vijay : थलापति विजय 14 साल बाद केरल में शूटिंग करने पहुंचे हैं. यहां वह तीन दिनों से हैं और अब अपने हजारों फैंस के साथ उन्होंने बस पर चढ़कर सेल्फी ली है, जिन्होंने एक्टर का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया था.

केरल में उमड़ा 'थलापति' विजय
केरल में उमड़ा 'थलापति' विजय

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 20, 2024, 12:36 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार थलापति विजय इन दिनों अपने केरल टूर से बड़े चर्चा में हैं. गौरतलब है कि विजय यहां 14 साल बाद अपनी किसी फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे हैं. वहीं, 14 साल बाद भी केरल में विजय का क्रेज कम नहीं हुआ है. एक्टर का एयरपोर्ट पर फैंस ने जोरदार स्वागत किया. इतना ही नहीं, फैंस की आपाधापी में एक्टर की कार भी चकनाचूर हो गई थी. विजय यहां अपनी अगली फिल्म GOAT की शूटिंग करने पहुंचे हैं.

वहीं, बीती 19 मार्च की रात को विजय ने अपने फैंस से एक खास मुलाकात की. विजय ने यह मुलाकात केरल के त्रिवंद्रम ग्रीनफील्ड स्टेडियम में की. बता दें, एक्टर इसी मैदान में अपनी फिल्म शूट करने आए हैं. यह फिल्म का फाइनल शेड्यूल शूट हो रहा है. अब इस स्टेडियम से विजय की फैंस के साथ मिलने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

बस पर चढ़कर ली सेल्फी

वहीं, विजय ने अपने फैंस के साथ सेल्फी लेने के लिए बस का सहारा लिया. स्टेडियम में जुटे हजारों फैंस का दिल खुश करने के लिए विजय ने बस पर चढ़कर फैंस संग सेल्फी ली. साथ ही बस से भी अपने फैंस को हाय हैलो किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details