ETV Bharat / state

Street और Pet Dogs पर प्रदूषण और ठंड का असर, डॉग स्पेशलिस्ट ने बताया- कैसे रखें ख्याल

प्रदूषण और ठंड का असर स्ट्रीट डॉग और पेट डॉग पर भी पड़ रहा है. डॉग एक्सपर्ट संजय महापात्रा ने दी बचाव की जानकारी.

पेट डॉग और स्ट्रीट डॉग प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित,जानिए एक्सपर्ट सलाह
पेट डॉग और स्ट्रीट डॉग प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित,जानिए एक्सपर्ट सलाह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा एनसीआर क्षेत्र में देखा जाए तो मौसम बदलने के साथ ही प्रदूषण का असर और ज्यादा दुष्प्रभाव डाल रहा है. प्रदूषण और ठंड से जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं, इसका असर स्ट्रीट डॉग और पेट डॉग्स पर भी पड़ रहा है. उन्हें भी सांस लेने में प्रदूषण के चलते परेशानी उठानी पड़ रही है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की टीम ने डॉग विशेषज्ञ संजय महापात्र से विशेष बातचीत की.

पेट डॉग और स्ट्रीट डॉग प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित : डॉग एक्सपर्ट संजय महापात्रा ने बताया कि प्रदूषण के चलते पेट डॉग के साथ ही स्ट्रीट डॉग भी प्रभावित हो रहे हैं, जिसमें सबसे अधिक स्ट्रीट डॉग पर इसका असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि हमारे पास इलाज के लिए पेट डॉग को लोग लेकर आ रहे हैं, वहीं हमारी टीम द्वारा स्ट्रीट डॉग को लेकर एक विशेष अभियान भी नोएडा में चलाया गया है, जहां बीमार और प्रदूषण से प्रभावित स्ट्रीट डॉग को डिस्पेंसरी में लाकर इलाज किया जा रहा है.

प्रदूषण और ठंड का असर स्ट्रीट डॉग और पेट डॉग पर भी पड़ रहा.

स्कीन, आंख और हार्ट संबंधी बीमारी से डॉग हो रहे पीड़ित: संजय महापात्रा ने बताया कि इस समय स्कीन से लेकर आंख तक की और आंख से लेकर हार्ट तक की परेशानी डॉग्स को उठानी पड़ रही है. वहीँ उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्ट्रीट डॉग को लेकर एक गंभीर कदम उठाने की जरूरत है, ताकि उनके रखरखाव और उनके स्वास्थ्य को बेहतर रखा जा सके. बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण के चलते इस समय स्ट्रीट डॉग और पेट डॉग में आंखों से पानी निकलना, स्किन खराब होना, डॉग का अत्यधिक चिड़चिड़ापन, हार्ट और सांस लेने की परेशानी, भूख न लगना , थकावट आदि लक्षण देखे जा रहे हैं. यह लक्षण स्ट्रीट डॉग में ज्यादा और पेट डॉग में कम देखे जा रहे हैं.

बीमार डॉग का आसपास की डॉग डिस्पेंसरी में कराएं इलाज
बीमार डॉग का आसपास की डॉग डिस्पेंसरी में कराएं इलाज (ETV BHARAT)

बीमार डॉग का आसपास की डॉग डिस्पेंसरी में कराएं इलाज : डॉग एक्सपर्ट ने बताया कि पेट डॉग की देखरेख उनके मालिकों द्वारा की जाती है इसलिए घरों में रहने वाले पेट डॉग बहुत अधिक प्रदूषण से प्रभावित नहीं हो रहे है. वहीं स्ट्रीट डॉग प्रदूषण और ठंड दोनों से प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्ट्रीट डॉग लवर और प्रशासन को चाहिए कि प्रदूषण से प्रभावित किसी भी तरह का लक्षण इनको दिखे तो आसपास डॉग डिस्पेंसरी पर जरूर ले जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि पेट डॉग या स्ट्रीट डॉग के बीमार होने से आमजन पर भी उसका प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि अक्सर इस मौसम में प्रदूषण से प्रभावित होने वाले पेट डॉग को लोग डिस्पेंसरी में छोड़ देते हैं, पर उन्हें डिस्पेंसरी में दिखाने के साथ ही खुद भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

स्कीन,आंख और हार्ट संबंधी बीमारी से डॉग हो रहे ग्रसित
स्किन,आंख और हार्ट संबंधी बीमारी से डॉग हो रहे ग्रसित (ETV BHARAT)
प्रदूषण से पेट डॉग हो रहे आक्रामक : डॉग स्पेशलिस्ट संजय महापात्रा ने बताया कि बदलते मौसम और प्रदूषण में पेट डॉग को और स्ट्रीट डॉग को स्वच्छ पानी और स्वच्छ खाना मिलना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही कहीं पर भी स्ट्रीट डॉग किसी भी बीमारी से प्रभावित हो तो उसे तत्काल निकट के डॉग डिस्पेंसरी में जरूर भर्ती करना चाहिए. समय रहते अगर इन्हें इस बढ़ते प्रदूषण में इलाज नहीं मिला, तो उनकी मौत भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस मौसम में सबसे अधिक स्ट्रीट डॉग के काटने की घटना होती है, जिसके पीछे कारण प्रदूषण और बदलता हुआ मौसम है. सही तरीके से देखरेख न होने के चलते स्ट्रीट डॉग आक्रामक हो जाते हैं. पेट डॉग को घर से बाहर ले जाएं मास्क जरूर लगाएं.

ये भी पढ़ें :

MP में सामने आया रोचक विश्लेषण, इंसान ही नहीं पालतू पेट्स हो रहे डायबिटीज और हृदय रोग के शिकार

कठिन प्रक्रिया से पड़ता है गुजरना, जानिए कैसे होता है NDRF में रेस्क्यू डॉग्स का सेलेक्शन

नोएडा में बना यूपी का पहला डॉग पार्क, डॉग्स के लिए खेलने कूदने से लेकर स्विमिंग पूल की व्यवस्था

अपाहिज डॉग्स को आगरा के अमन ने दिए व्हीलचेयर वाले नए पैर

आवारा पशुओं के मसीहा रिटायर्ड इंजीनियर राजीव खन्ना, बेजुबानों पर खर्च करते हैं पेंशन

डॉग लवर की अनोखी पहल, यहां 7 रुपए में मिल रहा कुत्तों को स्वादिष्ट फूड

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा एनसीआर क्षेत्र में देखा जाए तो मौसम बदलने के साथ ही प्रदूषण का असर और ज्यादा दुष्प्रभाव डाल रहा है. प्रदूषण और ठंड से जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं, इसका असर स्ट्रीट डॉग और पेट डॉग्स पर भी पड़ रहा है. उन्हें भी सांस लेने में प्रदूषण के चलते परेशानी उठानी पड़ रही है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की टीम ने डॉग विशेषज्ञ संजय महापात्र से विशेष बातचीत की.

पेट डॉग और स्ट्रीट डॉग प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित : डॉग एक्सपर्ट संजय महापात्रा ने बताया कि प्रदूषण के चलते पेट डॉग के साथ ही स्ट्रीट डॉग भी प्रभावित हो रहे हैं, जिसमें सबसे अधिक स्ट्रीट डॉग पर इसका असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि हमारे पास इलाज के लिए पेट डॉग को लोग लेकर आ रहे हैं, वहीं हमारी टीम द्वारा स्ट्रीट डॉग को लेकर एक विशेष अभियान भी नोएडा में चलाया गया है, जहां बीमार और प्रदूषण से प्रभावित स्ट्रीट डॉग को डिस्पेंसरी में लाकर इलाज किया जा रहा है.

प्रदूषण और ठंड का असर स्ट्रीट डॉग और पेट डॉग पर भी पड़ रहा.

स्कीन, आंख और हार्ट संबंधी बीमारी से डॉग हो रहे पीड़ित: संजय महापात्रा ने बताया कि इस समय स्कीन से लेकर आंख तक की और आंख से लेकर हार्ट तक की परेशानी डॉग्स को उठानी पड़ रही है. वहीँ उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्ट्रीट डॉग को लेकर एक गंभीर कदम उठाने की जरूरत है, ताकि उनके रखरखाव और उनके स्वास्थ्य को बेहतर रखा जा सके. बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण के चलते इस समय स्ट्रीट डॉग और पेट डॉग में आंखों से पानी निकलना, स्किन खराब होना, डॉग का अत्यधिक चिड़चिड़ापन, हार्ट और सांस लेने की परेशानी, भूख न लगना , थकावट आदि लक्षण देखे जा रहे हैं. यह लक्षण स्ट्रीट डॉग में ज्यादा और पेट डॉग में कम देखे जा रहे हैं.

बीमार डॉग का आसपास की डॉग डिस्पेंसरी में कराएं इलाज
बीमार डॉग का आसपास की डॉग डिस्पेंसरी में कराएं इलाज (ETV BHARAT)

बीमार डॉग का आसपास की डॉग डिस्पेंसरी में कराएं इलाज : डॉग एक्सपर्ट ने बताया कि पेट डॉग की देखरेख उनके मालिकों द्वारा की जाती है इसलिए घरों में रहने वाले पेट डॉग बहुत अधिक प्रदूषण से प्रभावित नहीं हो रहे है. वहीं स्ट्रीट डॉग प्रदूषण और ठंड दोनों से प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्ट्रीट डॉग लवर और प्रशासन को चाहिए कि प्रदूषण से प्रभावित किसी भी तरह का लक्षण इनको दिखे तो आसपास डॉग डिस्पेंसरी पर जरूर ले जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि पेट डॉग या स्ट्रीट डॉग के बीमार होने से आमजन पर भी उसका प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि अक्सर इस मौसम में प्रदूषण से प्रभावित होने वाले पेट डॉग को लोग डिस्पेंसरी में छोड़ देते हैं, पर उन्हें डिस्पेंसरी में दिखाने के साथ ही खुद भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

स्कीन,आंख और हार्ट संबंधी बीमारी से डॉग हो रहे ग्रसित
स्किन,आंख और हार्ट संबंधी बीमारी से डॉग हो रहे ग्रसित (ETV BHARAT)
प्रदूषण से पेट डॉग हो रहे आक्रामक : डॉग स्पेशलिस्ट संजय महापात्रा ने बताया कि बदलते मौसम और प्रदूषण में पेट डॉग को और स्ट्रीट डॉग को स्वच्छ पानी और स्वच्छ खाना मिलना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही कहीं पर भी स्ट्रीट डॉग किसी भी बीमारी से प्रभावित हो तो उसे तत्काल निकट के डॉग डिस्पेंसरी में जरूर भर्ती करना चाहिए. समय रहते अगर इन्हें इस बढ़ते प्रदूषण में इलाज नहीं मिला, तो उनकी मौत भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस मौसम में सबसे अधिक स्ट्रीट डॉग के काटने की घटना होती है, जिसके पीछे कारण प्रदूषण और बदलता हुआ मौसम है. सही तरीके से देखरेख न होने के चलते स्ट्रीट डॉग आक्रामक हो जाते हैं. पेट डॉग को घर से बाहर ले जाएं मास्क जरूर लगाएं.

ये भी पढ़ें :

MP में सामने आया रोचक विश्लेषण, इंसान ही नहीं पालतू पेट्स हो रहे डायबिटीज और हृदय रोग के शिकार

कठिन प्रक्रिया से पड़ता है गुजरना, जानिए कैसे होता है NDRF में रेस्क्यू डॉग्स का सेलेक्शन

नोएडा में बना यूपी का पहला डॉग पार्क, डॉग्स के लिए खेलने कूदने से लेकर स्विमिंग पूल की व्यवस्था

अपाहिज डॉग्स को आगरा के अमन ने दिए व्हीलचेयर वाले नए पैर

आवारा पशुओं के मसीहा रिटायर्ड इंजीनियर राजीव खन्ना, बेजुबानों पर खर्च करते हैं पेंशन

डॉग लवर की अनोखी पहल, यहां 7 रुपए में मिल रहा कुत्तों को स्वादिष्ट फूड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.