दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहिद-कृति की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की एडवांस बुकिंग शुरू, पढ़ें पहले दिन की रिपोर्ट - तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Advance booking open: शाहिद-कृति की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की ए़डवांस बुकिंग शुरू हो गई है.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Advance booking open
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Advance booking open

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Feb 6, 2024, 12:14 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के चॉकलेटी एक्टर शाहिद कपूर और परम सुंदरी कृति सेनन स्टारर रॉम-कॉम फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को रिलीज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. फिल्म वैलेंटाइन डे वीक में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में आज 6 फरवरी को फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है. शाहिद कपूर और कृति सेनन की फ्रेश जोड़ी की पहली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया आगामी 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में जानते हैं फिल्म की एडवांस बुकिंग की पहले दिन की रिपोर्ट क्या कह रही है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 2D हिंदी में 1651 शो के लिए 5007 टिकट सेल कर चुकी है. ऑल इंडिया फिल्म 13.86 लाख रुपये कमा चुकी है. कहा जा रहा है कि फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ओपनिंग डे पर अच्छा कमाल कर सकती है.

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के बारे में

बता दें, साल 2024 में शाहिद और कृति की यह ओपनिंग फिल्म है. साथ ही यह फ्रैश जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक हिंदी भाषी साइंस फिक्शन रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसके निर्माता मडोक फिल्म्स और जियो स्टूडियो है. इस फिल्म को अमित जोशी और अराधना शाह ने लिखा और डायरेक्ट भी किया है. इस जोड़ी की यह डेब्यू डायरेक्शनल फिल्म है.

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें शाहि-कृति के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राजेश कुमार राशुल टंडन अहम रोल में हैं. वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले इसके चार गाने लाल पीली अंखिया, अंखिया गुलाब, तुम से और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज हो चुके हैं. अब देखना होगा कि वैलेंटाइन डे वीक में 9 फरवरी चॉकलेट डे पर रिलीज हो रही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई की कितनी मलाई चाटती है.

ये भी पढे़ं :'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया...' टाइटल ट्रैक आउट, गाने में दिखी शाहिद कपूर-कृति सेनन की धांसू कैमिस्ट्री


Last Updated : Feb 6, 2024, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details