हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि राज्य सरकार दिवंगत लोक गायक गुम्मदी विट्ठल राव ‘गदर’ के नाम पर पुरस्कार की शुरुआत करेगी, जो फिल्मी हस्तियों, कवियों और कलाकारों को प्रदान किया जाएगा. बुधवार को गदर की जयंती पर एक समारोह को संबोधित करते हुए रेड्डी ने गरीबों के उत्थान और तेलंगाना के गठन में गायक के योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की. साथ ही उनके नाम पर फिल्मी कलाकारों को अवॉर्ड देने की बात भी कही. इन अवॉर्ड्स से फिल्मी आर्टिस्ट्स के काम को बढ़ावा मिलेगा और काम करने का प्रोत्साहन भी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में उनसे मुलाकात करने वाली कुछ फिल्मी हस्तियों ने सरकार से नंदी पुरस्कार फिर से शुरू करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अब इसका नाम गदर के नाम पर रखा जाएगा, जिनका पिछले साल निधन हो गया था. रेड्डी ने कहा, ‘मैं इस मंच से कह रहा हूं कि हम गदर के नाम पर पुरस्कार का नाम रखकर उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हैं. राज्य सरकार द्वारा यह पुरस्कार कवियों, कलाकारों और फिल्मी हस्तियों को दिया जाएगा'.