हैदराबाद : शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर लव-रोमांटिक रोबोटिक ड्रामा फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. शाहिद और कृति की जोड़ी की पहली फिल्म ने 14 फरवरी को अपने ओपनिंग डे से भी ज्यादा कमाई की थी. फिल्म अब अपने 100 करोड़ के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. बीती 9 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म आज 17 फरवरी को अपनी रिलीज के 9वें दिन में चल रही है. ऐसे में जानेंगे फिल्म ने आठ दिनों में वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया और आठवें दिन (दूसरे शुक्रवार) कितनी कमाई की.
आठवें दिन की कमाई ?
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है. फिल्म ने आठवें दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म का आठ दिनों का घरेलू कलेक्शन 47 करोड़ रुपये हो गया है फिल्म ने वर्ल्डवाइड 89.61 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं.