दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: लाल बैकग्राउंड, बीच में है ये खास फूल, दमदार बीट संग 'लियो' स्टार विजय ने लॉन्च किया अपनी पार्टी का फ्लैग - Vijay TVK Party Flag

Vijay TVK Party Flag: तमिल एक्टर थलपति विजय ने आज 22 अगस्त को अपने पॉलिटिकल पार्टी तमिलागा वेट्ट्री कजगम का झंडा लॉन्च किया है. एक्टर ने झंडे की झलक सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.

Thalapathy Vijay party flag
'लियो' स्टार विजय का पार्टी फ्लैग (ANI-Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 22, 2024, 12:52 PM IST

हैदराबाद:तमिल एक्टर थलपति विजय ने राजनीति में धांसू एंट्री की है. एक्टर ने आज, 22 अगस्त को अपनी तमिलागा वेट्ट्री कजगम पार्टी का झंडा का अनावरण किया है. एक्टर ने पार्टी के यूट्यूब चैनल पर झंडे के झलक के साथ फ्लैग एंथम भी साझा किया है.

गुरुवार को थलपति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तमिलागा वेट्ट्री कजगम पार्टी के झंडे की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा है, 'तमिलनाडु विजय निगम'. झंडे का रंग ऊपर और नीचे लाल रंग का है, वहीं, बीच की पट्टी पीले रंग का है. इस दो हाथी और एक पोहुतुकावा का फूल है, जो जीत का प्रतीक है. झंडे का अनावरण करते हुए विजय ने कहा कि टीवीके झंडा का महत्व स्टेट लेवल कॉन्फ्रेंस के दौरान उजागर किया जाएगा, जो शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा.

वहीं, एक्टर ने तमिलागा वेट्ट्री कजगम पार्टी के यूट्यूब पर फ्लैग एंथम का वीडियो पोस्ट किया है. यह एक एनिमेटेड वीडियो है, जिसमें राज्य में जनता पर हो रहे अत्याचार पर की झलक दिखाई गई. इस बीच पार्टी के झंडे की झलक दिखाई गई है. साथ पार्टी के लक्ष्य के बारे में भी दिखाया गया है.

2 फरवरी को विजय ने टीवीके के लॉन्च की घोषणा की, जिसमें पारदर्शी, जाति-मुक्त और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन के साथ 'मौलिक राजनीतिक परिवर्तन' के प्रति अपने विचारों को व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी 2026 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

एक्टर ने कहा, 'हमारा लक्ष्य आगामी 2026 विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है और लोगों की चाहत के मुताबिक मौलिक राजनीतिक परिवर्तन लाना है.' बता दें , तमिल सुपरस्टार ने अपने पार्टी की शुरुआत करने से पहले जनवरी में फैन क्लब विजय मक्कल इयक्कम के साथ एक बैठक की थी, जिसमें फैन क्लब ने उन्हें नई राजनीतिक पार्टी के गठन को मंजूरी दे दी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details