मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से 23 मार्च को गुपचुप तरीके से शादी कर ली. रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी पन्नू और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो ने 23 मार्च को उदयपुर में सात फेरे लिए. तापसी और मैथियास ने अपनी शादी को एक प्राइवेट सेरेमनी बनाने का प्लान किया था. जिसमें उन्होंने केवल अपने क्लोज फैमिली मेंबर और फ्रैंड्स को इनवाइट किया था. इसके अलावा उन्होंने अपनी शादी के लिए सिख और ईसाई रीति रिवाजों को चुना. शादी की खबरों के बीच ये कपल आज 25 मार्च को अपने दोस्तों के साथ होली सेलिब्रेट करते नजर आया.
25 मार्च को अभिलाष थपलियाल, जिन्होंने ब्लर (2022) में तापसी पन्नू के साथ काम किया. ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने होली उत्सव की एक तस्वीर शेयर की. तापसी पन्नू और मैथियास बो भी थे, अभिलाष की पोस्ट के नीचे एक फैन ने कमेंट किया, 'अरे सिन्दूर तापसी मैम' दूसरी ओर, मैथियास ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सभी को होली की शुभकामनाएं देने के लिए अपनी एक तस्वीर शेयर की.