T20 World Cup: भारत की जीत के बाद छलके हार्दिक पांड्या के खुशी के आंसू, नताशा के इस रिएक्शन पर निराश हुए फैंस - Hardik Pandya - HARDIK PANDYA
Hardik Pandya-Natasa Stankovic: 29 जून को भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इस मौके पर भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर ही जश्न मनाया. इसी बीच हार्दिक के भी खुशी के आंसू छलक पड़े जिसके बाद फैंस ने उनकी पत्नी नताशा पर नाराजगी जाहिर की है. आइए जानते हैं आखिर क्यों?
मुंबई:टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत की जीत के बाद भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के खुशी के आंसू छलक पड़े. जिसके बाद हार्दिक पंड्या की पत्नी नतासा स्टैनकोविक का एक डांस वीडियो वायरल हो गया. शनिवार को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच शुरू होने से कुछ देर पहले नतासा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने जिम में डांस करती नजर आ रही थीं. उन्होंने उस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'तुम मेरे दुनिया के सूरज हो'.
मैच जीतने पर नाताशा का नहीं आया कोई रिएक्शन
मैच खत्म होने के बाद ही वीडियो ने हार्दिक पंड्या के फैंस का ध्यान खींचा और वह वीडियो वायरल हो गया. फैंस ने नोटिस किया कि नताशा ने हार्दिक की जीत का जश्न मनाते हुए कोई पोस्ट शेयर नहीं किया और न ही सोशल मीडिया पर उनके मैच जीतने पर कोई बधाई दी. मैच के बाद एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक के रोने के बाद भी नताशा चुप्पी साधे रहीं.
फैंस जताई नाराजगी
एक सोशल मीडिया यूजर ने तलाक की अफवाहों का जिक्र करते हुए लिखा, 'एक भी स्टोरी पोस्ट नहीं की गई... तो मुझे विश्वास है कि अब तलाक की अफवाहों में कुछ सच है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है लेकिन देश आपको उससे कहीं ज्यादा देता है, जिसके आप हकदार हैं. आपको टीम इंडिया के लिए कुछ तस्वीरें पोस्ट करनी चाहिए. एक ने लिखा, 'यार सर ने इतना अच्छा खेला है… आप भी उनको बधाई दे दो अच्छी सी'. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उन्हें सपोर्ट करते भी नजर आए यह कहते हुए की यह उनकी पर्सनल लाइफ है.
हार्दिक ने किससे की मैदान पर वीडियो कॉल
इस बीच भारत के मैच जीतने के बाद एक वीडियो भी वायरल हो गया है. वीडियो में हार्दिक किसी के साथ वीडियो कॉल पर नजर आ रहे थे. कई लोगों का मानना है कि हार्दिक नताशा और उनके परिवार से बात कर रहे थे, उनके साथ खुशी का पल शेयर कर रहे थे. नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने मई 2020 में कोरोनोवायरस-लॉकडाउन के बीच शादी की थी. उनके अलग होने की अफवाहें तब सामने आईं जब नेटिजन्स ने देखा कि मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'पांड्या' सरनेम हटा दिया है.