दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बकरीद पर स्वरा भास्कर ने वेजिटेरियन लोगों पर कसा तंज, सोशल मीडिया पर जमकर हुईं ट्रोल - Swara Bhaskar - SWARA BHASKAR

Awara Bhasker: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को बकरीद पर वेजिटेरियन लोगों को नसीहत देना भारी पड़ गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में वेजिटेरियन लोगों पर तंज कसा जिसके बाद से वे जमकर ट्रोल हो रही हैं.

Swara Bhaskar
स्वरा भास्कर (IANS)

By IANS

Published : Jun 17, 2024, 6:51 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. इसके साथ ही फिल्म से दूर रहने के बावजूद भी वह किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं क्योंकि स्वरा अपनी कोई भी बात बहुत ही बेबाकी से सबके सामने रखती हैं. इस कड़ी में एक्ट्रेस ने बकरीद के मौके पर वेजिटेरियन लोगों से पंगा ले लिया जिसके बाद वे जमकर ट्रोल भी हो गईं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने वेजिटेरियन लोगों पर तंज कसा है. दरअसल, हाल ही में एक फूड ब्लॉगर ने एक्स पर पनीर डिश के साथ वेजिटेबल फ्राइड राइस की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'मुझे वेजिटेरियन होने पर गर्व है. मेरी प्लेट आंसूओं और पाप से फ्री है'.

ब्लॉगर के पोस्ट पर भड़कीं स्वरा

ब्लॉगर के पोस्ट को देखकर स्वरा भड़क उठीं और इस पर अपनी राय देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, 'सच कहूं तो...मुझे वेजिटेरियन लोगों की एक बात समझ नहीं आती, आप लोगों की सारी डाइट गाय के बछड़े को उनकी मां के दूध से दूर करके, गायों को जबरन गर्भवती कराकर, फिर उन्हें उनके बच्चों से अलग करने और उनका दूध चुराने से बनती है. इसके अलावा आप रूट बेस्ड सब्जियां खाते हैं, जिससे पूरा पौधा ही मर जाता है. जरा शांति बरतिए, आज बकरीद है तो इसलिए ऐसी बातें मत कीजिए.'

स्वरा ने वेजिटेरियन लोगों पर कसा तंज (IANS)

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस

स्वरा अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ, जैसे ही स्वरा ने ये पोस्ट शेयर की वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं. उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है स्वरा के पास आजकल काम नहीं है इसलिए ऐसी बातों में टाइम वेस्ट कर रही हैं'. एक ने लिखा, 'कुछ लोगों को इग्नोर करना अच्छा होता है'.

बता दें कि स्वरा भास्कर ने 2023 में पॉलिटिशियन और एक्टिविस्ट फहाद अहमद से शादी की. उन्होंने विवादों से बचने के लिए अपना बिना धर्म बदल कोर्ट मैरिज की थी. स्वरा की एक बेटी भी है, जिसका नाम राबिया रमा अहमद है. स्वरा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति संग फोटो पोस्ट कर अपनी लव स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह तीन साल तक दोस्त थे. उनके बीच धर्म के साथ-साथ उम्र का भी अंतर था, स्वरा फहाद से उम्र में बड़ी हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा', 'वीरे दी वेडिंग', 'निल बटे सन्नाटा' और 'अनारकली ऑफ आरा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह 'रसभरी' नाम की वेब सीरीज में भी दिखाई दी थीं. स्वरा जल्द ही मनीष किशोर की फिल्म 'मिसेज फलानी' में नजर आएंगी. इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details