मुंबई: सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी 2 मार्च को जयपुर के चोमू पैलेस होटल में परिवार और दोस्त-रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई. आज, 5 फरवरी को न्यूलीवेड कपल ने अपने शादी की खास झलक अपने फैंस को दिखाई है. कपल ने अपनी शादी के लिए सी ग्रीन के साथ व्हाइट थीम को चुना था. लहंगे के कलर से लेकर चूड़ा तक, इश्कबाज की हसीना की शादी में हर चीज यूनिक था.
मंगलवार को सुरभि ने इंस्टाग्राम पर अपने बड़े दिन की खूबसूरत पल साझा किए हैं, जिसमें वरमाला से लेकर विदाई तक की झलक शामिल है. तस्वीरों की सीरीज में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो था- दुल्हन का चूड़ा. सुरभि का चूड़ा काफी खास था. उनके लिए लाल, गुलाबी, पीच जैसे ट्रेडिंग रंगों को छोड़कर सफेद रंग का चूड़ा चुना गया. उन्होंने अपने चूड़े को मोतियों के बैंग्लस और गोल्डन कलर के कलीरे से सजाया था.