दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लाल, गुलाबी छोड़ सुरभि चंदना ने शादी में पहना सबसे अलग का चूड़ा, आप भी कर सकती हैं ट्राई - सुरभि चंदना सफेद चूड़ा

Surbhi Chandna White Chooda:इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपनी शादी की खास झलक दिखाई है, जिसमें दूल्हन के चूड़ा ने सभी का ध्यान खींचा है. देखें तस्वीरें...

Surbhi Chandna White Chooda
(फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 5:29 PM IST

मुंबई: सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी 2 मार्च को जयपुर के चोमू पैलेस होटल में परिवार और दोस्त-रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई. आज, 5 फरवरी को न्यूलीवेड कपल ने अपने शादी की खास झलक अपने फैंस को दिखाई है. कपल ने अपनी शादी के लिए सी ग्रीन के साथ व्हाइट थीम को चुना था. लहंगे के कलर से लेकर चूड़ा तक, इश्कबाज की हसीना की शादी में हर चीज यूनिक था.

मंगलवार को सुरभि ने इंस्टाग्राम पर अपने बड़े दिन की खूबसूरत पल साझा किए हैं, जिसमें वरमाला से लेकर विदाई तक की झलक शामिल है. तस्वीरों की सीरीज में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो था- दुल्हन का चूड़ा. सुरभि का चूड़ा काफी खास था. उनके लिए लाल, गुलाबी, पीच जैसे ट्रेडिंग रंगों को छोड़कर सफेद रंग का चूड़ा चुना गया. उन्होंने अपने चूड़े को मोतियों के बैंग्लस और गोल्डन कलर के कलीरे से सजाया था.

सुरभि का चूड़ा ही नहीं, बल्कि उनका वेडिंग आउटफिट भी काफी खास था. उन्होंने अपने ग्रैंड वेडिंग के लिए सी-ग्रीन का लहंगा चुना था, जिसे उन्होंने बेबी पिंक कलर के खूबसूरत टुपट्टे से पेयर किया था. इसमें कस्टम-कट चोली भी शामिल थी, जिसके मोतियों से सजाया गया था. उन्होंने चोकर हार सेट, मिनिमल मेकअप, खुले बालों से अपने ब्राइडल लुक को पूरा किया था. दुल्हन के जोड़े में सुरभि चंदना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तस्वीरें शेयर करते ही दोस्तों से लेकर फैंस तक, सभी उन्हें नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details