दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

एक्सक्लूसिव: 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर खुद का बनाया सिस्टम, अब बड़े निर्माता उन्हीं पर बना रहे फिल्म - SUPERBOYS OF MALEGAON

आठ साल बाद थिएटर में वापसी कर रहे आदर्श गौरव: 'मैं बहुत नर्वस हूं; बड़े पर्दे पर कहानी को देखना जादुई होता है'

Adarsh Gaurav and Nasir Shaikh
आदर्श गौरव और नासिर शेख (Special Arrangement)

By Seema Sinha

Published : Feb 25, 2025, 3:53 PM IST

हैदराबाद:रीमा कागती द्वारा निर्देशित 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' एक फोटोग्राफर और शादी के वीडियोग्राफर नासिर शेख और उनके दोस्तों की कहानी है. जिसमें वे शोले और सुपरमैन जैसी बॉलीवुड और हॉलीवुड क्लासिक्स की नकल बनाने की कहानी है. नासिर और उनके दोस्तों के ग्रुप ने मालेगांव (मुंबई से लगभग 300 किलोमीटर दूर) में एक फिल्म इंडस्ट्री बनाई जिसमें फिल्म निर्माण, पेशनेट एक्टर और कॉमेडी का अनोखा तालमेल बैठाया गया है. सुपरमैन स्पूफ को फिल्माते समय हीरो ने ड्रॉस्ट्रिंग के साथ कॉमिक रेड शॉर्ट्स पहने जबकि नासिर एक ऊबड़-खाबड़ सड़क पर तेजी से चल रहे ट्रक के पीछे संतुलन बनाकर ट्रैकिंग शॉट्स फिल्माते हैं. इस देसी टीम ने 2008 में उनके काम पर सुपरमैन ऑफ मालेगांव रिलीज होने के साथ इंटरनेशनल तारीफ भी बटोरी. सलीम (खान)-जावेद (अख्तर) द्वारा लिखित शोले ने नासिर को फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया और दिलचस्प बात ये है कि अख्तर की बेटी और निर्देशक जोया ने फिल्म फेस्टिवल डॉक्यूमेंट्री को देखा.

कैसे बनी 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव'

जोया ने कहा, 'मुझे डॉक्यूमेंट्री बहुत पसंद आई, लेकिन उनकी डॉक्यूमेंट्री सुपरमैन ऑफ मालेगांव के निर्माण के बारे में है और, दो या तीन साल बाद, नासिर और मैं दिल्ली में ओसियन फिल्म फेस्टिवल में मिले. हम सभी फोयर में थे और मैंने हॉल के उस पार नासिर को देखा. हमारी नजरें मिलीं और हमने एक-दूसरे को पहचान लिया. उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं जानता हूं कि तुम कौन हो, मैंने तुम्हारे पिता की सभी फिल्मों की नकल की है'. 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' दरअसल नासिर के सुपरमैन बनाने से पहले के 10 सालों की जिंदगी है. यह भारत के एक बहुत छोटे शहर की बहुत बड़ी कहानी है. यह आपको बताती है कि आप कितने जुड़े हुए हैं, खास तौर पर सिनेमा से, इस तरह नासिर की कहानी को फिल्म निर्माता जोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर ने सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव में जीवंत किया है.

रील और रीयल लाइफ नासिर शेख (Special Arrangement)

कैसी रही सुपरबॉयज की जर्नी

'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' में नासिर का किरदार 'व्हाईट टाइगर' फेम आदर्श गौरव ने निभाया है. उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मैं नासिर का किरदार निभा रहा हूं, शूटिंग से पहले नासिर और मैंने मालेगांव में एक साथ बहुत समय बिताया, उन्होंने अपने जीवन के बारे में बहुत सारी कहानियां शेयर कीं. मैं उनके परिवार और दोस्तों से भी मिला, मुझे खुशी है कि मुझे यह फिल्म मिली है'.

फिल्म के राइटर वरुण ग्रोवर ने कहा, 'मुझे मालेगांव में सभी किरदारों के साथ रहने और समय बिताने का सौभाग्य मिला. ऐसा बहुत कम होता है जब ऐसी फिल्में या बायोपिक स्पेस में फिल्में बनाई जाती हैं आप दिग्गज लोगों से मिल सकें. कई बार आप दिग्गजों से मिल और बात नहीं कर पाते. इसके साथ ही मुझे जोया और रीमा के साथ काम करके क्रिएटीव फ्रीडम मिली'.

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (Special Arrangement)

फिल्म को मिली इंटरनेशनल लेवल पर तारीफ

सुपरबॉयज गरीबी से लेकर प्यार, सपनों से लेकर आकांक्षाओं तक हर चीज को छूती है. कैमरे की ताकत नासिर के अटूट विश्वास से कभी दूर नहीं जाती. टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में अपने वर्ल्ड प्रीमियर और 68वें बीएफआई लंदन फिल्म महोत्सव, रेड सी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और अन्य स्क्रीनिंग के बाद, फिल्म ने दुनियाभर में सराहना बटोरी. जिसमें 2025 के पाम स्प्रिंग्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में यंग सिनेस्ट्स स्पेशल मेंशन भी शामिल है.

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव टीम (Special Arrangement)

सुपरबॉयज ने बनाया खुद का सिस्टम

जोया ने कहा, 'सुपरबॉयज उन लोगों की कहानी है जो सिस्टम से बाहर महसूस करते हैं और कुछ करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने अपना खुद का सिस्टम बनाया और आज मेनस्ट्रीम सिनेमा उन पर फिल्म बना रहा है. लोग वास्तव में उनसे जुड़ गए और नासिर को TIFF में बहुत ज्यादा स्टैंडिंग ओवेशन मिला. 'यह सभी के लिए एक सबक है, खासकर स्मार्टफोन की दुनिया में, जहां हर कोई फिल्म-निर्माता बन सकता है. उन्होंने कहा, 'जो लोग यह फिल्म देखेंगे, उन्हें एहसास होगा कि उन्हें किसी बड़े ब्रेक का इंतजार करने की जरूरत नहीं है... वे बस यह कदम उठा सकते हैं'.

अमेजन एमजीएम स्टूडियो, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी प्रोडक्शन की सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती ने किया है. वरुण ग्रोवर द्वारा लिखित इस फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा जैसे कई कलाकार लीड रोल में हैं. यह फिल्म 28 फरवरी को भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details