हैदराबाद :'बॉर्डर 2' के एलान के बाद बॉलीवुड के 'तारा सिंह' सनी देओल ने अपने फैंस को एक और तोहफा दिया है. आज 20 जून को सनी देओल की एक और फिल्म का एलान हुआ है. इस फिल्म से सनी देओल साउथ सिनेमा में एंट्री करने जा रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी बनाने जा रहे हैं और इस बिगेस्ट एक्शन फिल्म की जल्द शूटिंग शुरू होगी. पुष्पा के मेकर्स मैत्री मूवी सनी देओल की इस एक्शन फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं.
'पुष्पा' के मेकर्स बना रहे फिल्म
आज 20 जून को सनी देओल और मूवी मैत्री मेकर्स ने एक पोस्ट जारी कर फिल्म का एलान किया है. इस पोस्ट पर SDGM लिखा है. फिलहाल फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया गया है और यह एक बिग एक्शन फिल्म होने जा रही है. इस फिल्म के निर्माता नवीन येर्ननी, वाई रवि शंकर, टीजी विश्व प्रसाद,ऋषि पंजाबी, अविनाश कोला चैरी है. फिल्म में एस, थामन का म्यूजिक होगा.
फिल्म की शूटिंग इस दिन शुरू होगी
फिल्म में घूमर फेम सैय्यामी खैर और साउथ फिल्मों में एक्टिव खूबसूरत एक्ट्रेस रेगिना कैसेंद्रा लीड रोल में होंगी. फिल्म की शूटिंग 22 जून से शुरू होने जा रही है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर सनी देओल के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ चुकी है और सीधा बोल रहे हैं कि यह मास एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस को हिला डालेगी.