दिल्ली

delhi

ज्योतिबा फुले और वीर सावरकर पर कमेंट कर ट्रोल हुईं 'सरफिरा' की डायरेक्टर, अब मांगी माफी - Sudha Kongara

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 27, 2024, 4:36 PM IST

Sudha Kongara: 'सरफिरा' की डायरेक्टर सुधा कोंगरा ने गलती से महिला शिक्षा को सपोर्ट करने का श्रेय ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले के बजाय विनायक सावरकर को देने के लिए माफी मांगी. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने फैक्ट चैक नहीं किया अब आगे से वे कोई भी इंटरव्यू बिना फैक्ट चैक किए नहीं देंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

हैदराबाद: फिल्म डायरेक्टर सुधा कोंगरा ने हाल ही में एक प्राइवेट यूट्यूब चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में देश के स्वतंत्रता पूर्व और बाद के प्रमुख नेता विनायक दामोदर सावरकर के बारे में विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरीं. उनके कमेंट ने काफी बहस और आलोचना को जन्म दिया, जिसके बाद कोंगरा को सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी.

वायरल इंटरव्यू में कोंगरा ने हिंदुत्व विचारधारा के अग्रदूत के रूप में सावरकर की प्रशंसा की और महिला शिक्षा के लिए उनके सपोर्ट पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा कि सावरकर ने सामाजिक विरोध के बावजूद अपनी पत्नी की एजुकेशन को सपोर्ट किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा, 'जब गांव में हर कोई लड़कियों की शिक्षा के खिलाफ था, तब भी उन्होंने अपनी पत्नी का सपोर्ट किया और उसे पढ़ाई करवाई.

हालांकि, यह दावा गलत था. सामाजिक विरोधों के बीच महिला शिक्षा को सपोर्ट और उसकी वकालात करने का वास्तविक श्रेय ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले को जाता है. ज्योतिबा फुले एक प्रमुख समाज सुधारक थे जिन्होंने महिलाओं और शोषितों के लिए शिक्षा की वकालत की और सावित्रीबाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिका बनीं. ग्रामीणों द्वारा पत्थरबाजी समेत कई विरोधों का सामना करने के बावजूद, वे अपने मिशन में लगे रहे.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस गलती की ओर ध्यान दिलाया, जिसके बाद कोंगरा ने माफी मांगी. अपने एक्स अकाउंट पर, नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर ने लिखा- मैं माफी मांगती हूं. अपनी अज्ञानता के लिए, मैं सत्रह साल की उम्र में जब मैं महिला एजुकेशन की दुनिया में आई थी तब मैंने अपने टीचर से यह किस्सा सुना, लेकिन मैंने इसे क्रॉस चेक नहीं किया जो कि मेरी ही गलती है. मुझे ऐसा करना चाहिए था. इतिहास और रिसर्च के स्टूडेंट के रूप में मुझे और ज्यादा ध्यान से फैक्ट्स पढ़ने चाहिए थे. मैंने अपने इंटरव्यू में गलती की और किसी और के अचीवमेंट्स का श्रेय किसी और को दे दिया जिसका मुझे अफसोस है. मैं वादा करती हूं कि मैं अपने फैक्ट्स के बारे में बिना जांच किए अब और इंटरव्यू नहीं दूंगी. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मेरी गलती पर ध्यान देकर उसे सुधारा. ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले के लिए हमेशा सम्मान.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुधा कोंगरा की हालिया फिल्म, सरफिरा, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं, 12 जुलाई को रिलीज हुई. उनकी तमिल हिट सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details