दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्त्री 2' की सक्सेस के बीच 'स्त्री 3' पर आया बड़ा अपडेट, सिनेलवर्स को जरूर जानना चाहिए - Stree 3 Update - STREE 3 UPDATE

Stree 3 Update : बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही स्त्री 2 की सक्सेस के बीच स्त्री 3 पर बड़ा अपडेट सामने आया है. अगर आप श्रद्धा कपूर, राजकुमार और हॉरर कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपको जरूर जानना चाहिए.

Stree 3
'स्त्री 3' (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 22, 2024, 7:54 PM IST

हैदराबाद :हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है. स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. स्त्री 2 ने एक हफ्ते में 400 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने जा रही है. स्त्री 2 की सफलता के एक हफ्ते के भीतर स्त्री 3 पर नया अपडेट सामने आ गया है. डायरेक्टर अमर कौशिक ने फिल्म स्त्री 3 पर काम शुरू कर दिया है.

स्त्री 2 में 'जना' का शानदार रोल कर रहे एक्टर अभिषेक बनर्जी ने फिल्म स्त्री 3 पर बड़ा अपडेट शेयर किया है. एक्टर ने बताया है कि स्त्री 3 की स्क्रिप्ट लिख ली गई है. अभिषेक ने आगे बताया है कि फिल्म बनने में अभी वक्त लगेगा, लेकिन स्त्री 3 को बनने में 6 साल नहीं लगेंगे. एक्टर ने कहा है कि वह स्त्री 3 के लिए एक्साइटेड हैं और जल्द ही इसके सेट पर जाएंगे.

फिल्म में बिट्टू का रोल कर रहे आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना ने भी फिल्म स्त्री 3 पर अपडेट दिया है. एक्टर ने कहा है कि स्त्री 3 का पूरा फ्रेम तैयार है और अब बस डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान के डिटेल्स बताने का इंतजार है. बता दें, स्त्री 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर ही स्त्री 3 का एलान हो गया था.

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने स्त्री 2 में अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी हैं. वहीं, फिल्म में सरकटे का आतंक का नया एंगल जोड़कर फिल्म को और भी हॉरर कर दिया है. इनके अलावा अक्षय कुमार और वरुण धवन के कैमियो ने सोने पर सुहागा वाला काम किया है. फिल्म स्त्री 2 के अब 500 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. अगले हफ्ते तक भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही है. ऐसे में स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर और नोट छाप सकती है. स्त्री 2 पहले ही इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म बन गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details