मुंबई: राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों ने सजी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का फर्स्ट साॉन्ग 'आज की रात' रिलीज कर दिया गया है. गाने में तमन्ना भाटिया के हॉट डांस मूव्स और गाने की शानदार बीट्स आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगी.इसे मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने गाया है वहीं सचिन जिगर ने इसे कंपोज किया है और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं.
तमन्ना के डांस मूव्स के फैंस हुए दिवाने
स्त्री 2 साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. 2018 की हॉरर कॉमेडी स्त्री के सीक्वल में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अपने पूराने कैरेक्टर में वापसी कर रहे हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद के हालिया लॉन्च के बाद मेकर्स ने दर्शकों के लिए फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग आज की रात रिलीज कर दिया है. आज की रात एक शानदार डांस नंबर है जिसमें तमन्ना भाटिया हैं जिन्होंने अपने धमाकेदार डांस मूव्स से आग लगा दी है. गाने की बीट्स ऐसी हैं कि सुनकर आपके भी पैर थिरकने को मजबूर हो जाएंगे.