दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर सुल्तान बनीं 'स्त्री 2', 'रॉकी भाई' की KGF 2 का तोड़ा रिकॉर्ड, अब 'बाहुबली 2' का निकालेगी दम - Stree 2 Box Office Collection - STREE 2 BOX OFFICE COLLECTION

Stree 2 Box Office Collection Day 14 : हिंदी सिनेमा की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. स्त्री 2 ने अब अपने 14वें दिन की कमाई से साउथ सिनेमा की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 की कमाई का भी रिकॉर्ड दफन कर दिया है और अब 'स्त्री 2' की नजर 'बाहुबली 2' की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने पर है.

Stree 2
बॉक्स ऑफिस (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 29, 2024, 10:52 AM IST

हैदराबाद : 'स्त्री 2' ने बीत दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है. आज 29 अगस्त को फिल्म स्त्री 2 अपने दूसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है. यानि फिल्म आज 15वें दिन में चल रही है. इन दो हफ्तों की कमाई से स्त्री 2 ने रॉकिंग स्टार यश स्टारर साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'स्त्री 2' ने केजीएफ 2 का रिकॉर्ड हिंदी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तोड़ा है. इसी के साथ हिंदी पट्टी के दर्शकों से सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में स्त्री 2 अब लिस्ट में छठे नंबर पर आ गई है.

स्त्री 2 का 14वें दिन का कलेक्शन

सैकनिल्क के अनुसार, 'स्त्री 2' ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन 11.75 करोड़ रुपये और 14वें दिन 9.25 करोड़ रुपये का कारोबा किया है. अपनी 14वें दिन की कमाई से 'स्त्री 2' साउथ सिनेमा की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केजीफ 2 ने हिंदी में 434.70 करोड़ रुपये और स्त्री 2 ने इसे बीट करते हुए 433 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड 589 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 498 करोड़ रुपये और स्त्री 2 का ओवरसीज में ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 91 करोड़ रुपये हो गया है.

स्त्री 2' डे वाइज नेट घरेलू कमाई

डे : 14 - 9.25 करोड़ (दूसरा बुधवार)

डे : 13- 11.75 करोड़ ( दूसरा मंगलवार)

डे: 12- 20.2 करोड़ रुपये (दूसरा सोमवार)

डे: 11 -40.7 करोड़ रु. (दूसरा रविवार)

डे : 10 - 33.8 करोड़ रु. (दूसरा शनिवार)

डे : 9 - 19.3 करोड़ रु. (दूसरा शुक्रवार)

डे : 8 - 18.2 करोड़ रु. (दूसरा गुरुवार)

डे : 7 - 20.4 करोड़ रु. (बुधवार)

डे : 6 - 26.8 करोड़ रु. (मंगलवार)

डे : 5 - 35.8 करोड़ रु. (पहला सोमवार)

डे : 4 - 58.2 करोड़ रु. (रविवार)

डे : 3 - 45.7 करोड़ रु. (शनिवार)

डे : 2 - 35.3 करोड़ रु. (शुक्रवार)

डे : 1 - 64.8 करोड़ रु. (गुरुवार)

कुल नेट घरेलू कलेक्शन- (443 करोड़ रुपये)

पहला वीकेंड (चार दिनों का) कलेक्शन- 194.6 करोड़

दूसरा वीकेंड (तीन दिनों का) कलेक्शन- 93.8 करोड़

400 क्लब इंडियन मूवी (घरेलू बॉक्स ऑफिस)

1. जवान - 643.87 करोड़ रु.

2. एनिमल- 556 करोड़ रु.

3. पठान- 543.05 करोड़ रु.

4. गदर 2- 525.45 करोड़ रु.

5. बाहुबली 2- 510.99 करोड़ रु.

6. स्त्री 2- 443 करोड़ रु.

7. केजीएफ-2- 434.70 करोड़ रु.

स्त्री 2' ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

दंगल-387.38 करोड़ रु.

टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़ रु.

संजू- 342.53 करोड़ रु.

पीके-340.8 करोड़ रु.

वार- 318.01 करोड़ रु.

बजरंगी भाईजान- 320.34 करोड़ रु.

सुल्तान-300.45 करोड़ रु.

पद्मावत- 302.15 करोड़ रु.

स्त्री 2 के बारे में

हॉरर क़ॉमेडी फिल्मों के एक्सपर्ट हो चुके अमर कौशिक ने फिल्म स्त्री 2 का डायरेक्ट किया है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने शानदार काम किया है. वही, स्त्री 2 में अक्षय कुमार और वरुण धवन के कैमियो ने भी खूब धमाल मचाया है. फिल्म स्त्री 2 की सक्सेस के बाद अब स्त्री 3 पर काम चल रहा है.

ये भी पढे़ं:

'आज की रात' से 'तौबा-तौबा' तक, ये हैं 2024 के टॉप 5 सॉन्ग, लिस्ट में 'स्त्री 2' का कब्जा - Top 5 Bollywood Songs

'स्त्री 2' के बाद 'बिग बॉस 18' में दिखेगा सरकटे का आतंक! मेकर्स ने 'सरकटा' को किया कॉल - Sarkata in Bigg Boss 18

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के करीब पहुंची 'स्त्री 2', जन्माष्ट्मी पर की फिल्म ने कितनी कमाई, यहां जानें - Stree 2 Day 12 Collection

ABOUT THE AUTHOR

...view details