दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्त्री 2' में बना सिंगर नेहा कक्कड़ का मजाक, सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को दी ये सलाह - Stree 2 On Replacing Neha Kakkar - STREE 2 ON REPLACING NEHA KAKKAR

Stree 2 On Replacing Neha Kakkar: 'स्त्री 2' के डायरेक्टर अमर कौशिक ने हाल ही में खुलासा किया कि सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने उन्हें हॉरर कॉमेडी में नेहा कक्कड़ की जगह स्नेहा कक्कड़ को लेने के लिए क्यों कहा?

Stree 2
'स्त्री 2' पोस्टर (Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 22, 2024, 7:08 PM IST

हैदराबाद: श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की नई हॉरर कॉमेडी ड्रामा स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने सीबीएफसी के एक स्पेशल सीन में बदलाव किए जाने के बारे में खुलकर बात की है.

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सीबीएफसी के सदस्यों ने बताया कि फिल्म में कुछ मजाकिया सीन्स थे, जो आपत्तिजनक हो सकते हैं. अमर कौशिक ने अब इस मसले के बारे में खुलासा किया है. डायरेक्टर ने बताया, 'सीबीएफसी के सदस्यों ने बताया कि ऐसे जोक्स से बुरा लग सकता है. हमें लगा कि उनकी बात जायज है और इसलिए हमने उनसे डायलॉग को बरकरार रखने का अनुरोध नहीं किया. वैसे भी, लोगों को तो समझ में आ गया.'

उन्होंने आगे बताया कि इस बार सीबीएफसी का नजरिया सही था. उन्होंने उनके दृष्टिकोण को सुना और माना कि कुछ डायलॉग को हटाने से कहानी पर असर पड़ेगा. लाइन्स की पहचान करने के बावजूद, उन्होंने उन्हें सेंसर नहीं करने का फैसला किया, जिससे फिल्म मेकर्स हैरा रह गए. उन्हें अनुमान था कि कई डायलॉग काटे जाएंगे. अमर कौशिक ने बताया कि फिल्म में जो जोक्स डाले गए हैं वे केवल कॉमिक इफैक्ट्स के लिए शामिल नहीं किए गए थे.

अमर ने बताया कि कॉमेडी राइटिंग में ऐसे जोक्स नेचुरली आते है, जो दोस्तों के बीच की अचानक होती है. उन्होंने और राइटर नीरेन भट्ट ने लोगों के अपने जीवन में खुशी को महसूस करने के तरीके को दर्शाने का लक्ष्य रखा, न कि मनगढ़ंत जोक्स डालने का.

अमर कौशिक की निर्देशित फिल्म 'स्त्री 2' ने 7 दिनों में वर्ल्डवाइड 401 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. इसमें घरेलू बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 342 करोड़ रुपये और ओवरसीज में ग्रॉस कलेक्शन 59 करोड़ रुपये का किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details