दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'स्त्री 2' की कमाई में दूसरे वीकेंड पर आया उछाल, 9वें दिन तोड़ा 'बजरंगी भाईजान' और 'वार' का रिकॉर्ड - Stree 2 - STREE 2

Stree 2 Day 9 Box Office Collection : स्त्री 2 ने नौवें दिन की कमाई से सलमान खान की बजरंगी भाईजान और ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की फिल्म वार की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Stree 2 Day 9 Box Office Collection
'स्त्री 2' की कमाई (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 24, 2024, 12:21 PM IST

हैदराबाद: 'स्त्री 2' ने अपने दूसरे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती दिख रही है. 'स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 456 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 'स्त्री 2' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब 350 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. वहीं, 'स्त्री 2' ने अपने दूसरे शुक्रवार को कमाई में बढ़ोतरी दर्ज की है. आइए जानते हैं. 'स्त्री 2' ने 9वें दिन कितना कलेक्शन किया है और फिल्म का कुल नेट कलेक्शन कितना हो गया है.

'स्त्री 2' का 9वें दिन का कलेक्शन

बता दें, 'स्त्री 2' ने नौवें दिन अपने दूसरे शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. 'स्त्री 2' ने आठवें दिन 18.3 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, 'स्त्री 2' का 9 दिनों का कुल घरेलू कलेक्शन 327 करोड़ रुपये हो गया है. 'स्त्री 2' के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह 456 करोड़ रुपये भारत में ग्रॉस कलेक्शन 386 करोड़ रुपये हो गया है.

बजरंगी भाईजान समेत इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

'स्त्री 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 327 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर वार- (318.01 करोड़ रु.), बजरंगी भाईजान- (320.34 करोड़ रु), सुल्तान- (300.45 करोड़ रु) और पद्मावत- (302.15 करोड़ रु.) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

300 क्लब इंडियन मूवी (घरेलू बॉक्स ऑफिस)

जवान - 643.87 करोड़ रु. (300 करोड़-5 दिनों में)

एनिमल- 556 करोड़ रु. (300 करोड़-6 दिनों में)

पठान- 543.05 करोड़ रु. (300 करोड़-6 दिनों में)

गदर 2- 525.45 करोड़ रु. (300 करोड़-8 दिनों में)

स्त्री 2- 308 करोड़ रु. (300 करोड़- 8 दिनों में)

बाहुबली 2- 510.99 करोड़ रु. (300 करोड़-11 दिनों में)

केजीएफ-2- 434.70 करोड़ रु. (300 करोड़-11 दिनों में)

दंगल-387.38 करोड़ रु. (300 करोड़-13 दिनों में)

टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़ रु. (300 करोड़-16 दिनों में)

संजू- 342.53 करोड़ रु. (300 करोड़-16 दिनों में)

पीके-340.8 करोड़ रु. (300 करोड़- 17दिनों में)

वार- 318.01 करोड़ रु. (300 करोड़-19 दिनों में)

बजरंगी भाईजान- 320.34 करोड़ रु. (300 करोड़-20 दिनों में)

सुल्तान-300.45 करोड़ रु. (300 करोड़- 35 दिनों में)

पद्मावत- 302.15 करोड़ रु. (300 करोड़-50 दिनों में)

ये भी पढे़ं :

'स्त्री 2' की सक्सेस के बीच 'स्त्री 3' पर आया बड़ा अपडेट, सिनेलवर्स को जरूर जानना चाहिए - Stree 3 Update


'स्त्री 2' ने 8वें दिन 'पद्मावत' और 'सुल्तान' को पछाड़ा, बनी सबसे तेज 300 करोड़ रु. कमाने वाली 5वीं फिल्म - Stree 2 Box Office


श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा के बराबर हुए Followers, 'स्त्री 2' एक्ट्रेस बनेगी मोस्ट फॉलोअर्स इंडियन एक्ट्रेस - Shraddha Ans Priyanka Followers

ABOUT THE AUTHOR

...view details