दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : जापान के 110 साल पुराने थिएटर में दिखा RRR का म्यूजिकल शो, राजामौली ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन - SS Rajamouli - SS RAJAMOULI

RRR in Japan : एस.एस राजामौली की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर का जापान में अभी तक डंका बज रहा है. अब फिल्म आरआरआर का एक म्यूजिकल शो जापान के 110 साल पुराने थिएटर में दिखाया गया है.

SS Rajamouli
SS Rajamouli

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 11:45 AM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा के सुपरहिट डायरेक्टर एस.एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' को बीती 22 मार्च 2024 को रिलीज हुए पूरे 2 साल हो चुके हैं. फिल्म का डंका देश और दुनिया में अभी भी बज रहा है. फिल्म की हाल ही में जापान में स्क्रीनिंग हुई है और वहां खुद राजामौली मौजूद हैं. अब राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे साउथ सुपरस्टार स्टारर फिल्म आरआरआर का जापान में एक म्यूजिकल नाटक में रुपांतरण हुआ है. यहां राजामौली भी मौजूद थे और उन्होंने ही यह गुडन्यूज अपने फैंस को दी है. राजामौली ने बताया है कि जापान के 110 साल पुराने थिएटर में उनकी फिल्म का म्यूजिकल रूंपातरण हुआ है.

राजामौली ने अपनी मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म का म्यूजिकल शो देख थिएटर में जमकर ताली बजाई और स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया. इस बीच जब दर्शकों को पता चला कि डायरेक्टर भी शो में मौजूद हैं, तो और भी ज्यादा तालियां बजने लगीं. वहीं, डायरेक्टर ने इस नजारे का सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, 110 साल पुराने संगीत थिएटर कंपनी ताकारजुका में फिल्म का म्यूजिक प्ले का मंचन हुआ, यह हमारे लिए गर्व की बात है.

उन्होंने आगे लिखा है, 'फिल्म के साथ-साथ इसके म्यूजिकल नाट्य रूपांतरण को प्यार देने के लिए धन्यवाद, मैं दर्शकों को दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, मैं आपका आभारी हूं'. बता दें, बीते हफ्ते फिल्म आरआरआर की जापान में स्क्रीनिंग हुई थी और राजमौली ने यहां तस्वीरें और वीडियो शेयर कर जापानी फैंस का आभार जाताया था.

ये भी पढे़ं :एनिमेशन फिल्मों में हाथ आजमाएंगे राजामौली?, RRR डायरेक्टर ने जापानी एक्सपर्ट से की मुलाकात


ABOUT THE AUTHOR

...view details