हैदराबाद:लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम पूरी दुनिया के सामने है. इसमें सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को बहुमत (272) से कम सीटें मिली हैं और बीजेपी अपने घटक दलों के साथ सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने एनडीए का पूरा खेल बिगाड़ दिया है और 200 से ज्यादा सीटें जीतकर देश में फिर विपक्ष को जिंदा कर दिया है. अब सरकार किसकी बनेगी इस पर बहस चल रही है. इस बार आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किंग मेकर के रोल में दिख रहे हैं.
वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू एनडीए का घटक दल है. नीतीश कुमार को लेकर संभावना जताई जा रही है कि वह कभी-भी दलबदल कर पासा पलट सकते हैं. ऐसे में नीतीश कुमार के दलबदल राजनैतिक करियर के आधार पर सोशल मीडिया पर उन पर फिल्मी मीम्स बन रहे हैं.
इसमें शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख खान का काजोल देखकर बोलना 'पलट' भी शामिल हैं. मीम्स में लिखा है कि राहुल गांधी एक्टर की भूमिका में नीतीश को पलट कह रहे हैं.
फिल्म वेलकम का एक सीन, जिसमें मल्लिका शेरावत दोनों एक्टर नाना पाटेकर और अनिल कपूर से बात रही हैं. इसमें मल्लिका शेरावत को नीतीश के रोल में इंगित किया है और नाना-अनिल बीजेपी-कांग्रेस को रोल में हैं. वहीं, मीम्स में अनुपम खेर, करीना कपूर, राजपाल यादव समेत कई स्टार्स के नाम शामिल हैं.
किसकी बनेगी सरकार?