दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

श्रीदेवी ने ठुकराई तो इस एक्ट्रेस के हिस्से में आई ये फिल्म, इस हसीना ने 1 गाने से मचा दी थी तबाही - BOLLYWOOD ACTRESS

साल 1992 मे रिलीज हुई यह फिल्म उस साल की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म में अनिल कपूर हीरो थे.

Sridevi
श्रीदेवी (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 10 hours ago

हैदराबाद: श्रीदेवी ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. श्रीदेवी को उनके फैंस आज भी पर्द पर मिस करते हैं. श्रीदेवी आज से 6 साल पहले फैमिली शादी में गई थीं और फिर कभी लौट कर नहीं आईं. श्रीदेवी तो चलीं गईं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं. श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में ऐसी भी फिल्में की हैं, जिसके लिए वह डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थीं. वहीं, श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में ठुकराई भी. आज बात करेंगे साल 1992 की उस ब्लॉकबस्टर फिल्म की, जिसे श्रीदेवी के ठुकराने के बाद इस नई हीरोइन ने धमाका मचा दिया था. इस फिल्म के एक गाने ने इस एक्ट्रेस को रातों रात स्टार बना दिया था.


एक्ट्रेस को पहचाना क्या?

बता दें, साल 1992 में फिल्म बेटा रिलीज हुई थी, जिसमें लीड एक्ट्रेस का रोल पहले श्रीदेवी की झोली में गया था, लेकिन श्रीदेवी ने इस फिल्म करने से इनकार कर दिया था. इस फिल्म में अनिल कपूर (श्रीदेवी के देवर) ने मेल लीड किया था और उनके अपोजिट फिर माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया था. फिल्म बेटा में माधुरी दीक्षित ने अपनी खूबसूरती और डांस से पर्दे पर आग लगा दी थी.

फिल्म के सॉन्ग धक-धक करने लगा से माधुरी ने रातों-रात अपने लाखों फैंस इकट्ठे कर लिए थे. इस फिल्म के बाद माधुरी का नाम धक-धक गर्ल पड़ गया था और लोग उन्हें अब पर्दे पर और देखना चाहते थे. फिल्म में माधुरी ने अनिल कपूर की पत्नी का रोल प्ले किया था.

श्रीदेवी से झगड़े थे बोनी कपूर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए बोनी कपूर ने श्रीदेवी को फोर्स भी किया था, लेकिन वह नहीं मानीं. फिल्म बेटा का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था. फिल्म ने साल 1992 में 20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और यह उस साल की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details