हैदराबाद: बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने वाले सेलेब्स की पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस एक्साइटेड रहते हैं. खासकर उनकी लव लाइफ और शादी को लेकर. पिछले साल कई मशहूर सेलेब्स ने सात फेरे लिए थे जिनमें परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढ़ा, कियारा-सिद्धार्थ, अथिया-केएल राहुल, रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम जैसे नाम शामिल हैं. इन सभी सेलेब्स की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुई थीं और फैंस ने इन्हें खूब पसंद किया था. वहीं इस साल भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सात फेरे लिए जिनकी तस्वीरों और वीडियो पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया और उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.
सेलेब्स जिन्होंने 2024 में रचाई शादी
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का जिनकी शादी ने मीडिया में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वहीं फैंस को भी सोनाक्षी और जहीर की शादी का एक्साइटमेंट था. सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को एक दूसरे का हाथ थामा.
अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ
अदिती राव हैदरी और सिद्धार्थ ने लंबे समय की डेटिंग के बाद आखिरकार 2024 में शादी कर ली. दोनों की शादी की तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने एक बार साउथ में और एक बार राजस्थान में शादी रचाई. अदिति और सिद्धार्थ ने 16 को सात फेरे लिए.
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी इस साल शादी करने वाले सेलेब्रिटी कपल थे. दोनों ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की. लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने जिंदगीभर एक साथ रहने का फैसला किया.
कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट
बॉलीवुड के खूबसूरत कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने इस साल 15 मार्च 2024 को सात फेरे लिए. दोनों की लव स्टोरी पागलपंती के सेट पर शुरु हुई जो कि 2019 में रिलीज हुई थी. पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की.
इरा खान-नुपुर शिखरे
आमिर खान की बेटी इरा खान ने इस साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी की. उन्होंने 3 जनवरी 2024 को मुंबई में शादी की वहीं 8 से 10 जनवरी के बीच उदयपुर में उनकी ग्रैंड वेडिं हुई. उनकी शादी में नो गिफ्ट पॉलिसी रखी गई थी.
कीर्ति सुरेश-एंटनी थाटिल
साल की सबसे सरप्राइजिंग शादी कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल की हुई. कीर्ति ने अपने 15 साल के प्यार से 12 दिसंबर 2024 को शादी रचाई. उन्होंने गोवा में तमिल रीति रिवाज से डेस्टिनेशन वेडिंग की. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. कीर्ति और एंटनी टीनएज से ही एक-दूसरे को प्यार करते हैं और अब जाकर उनके प्यार को मंजिल मिल गई.