नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जंगपुरा इलाके में मुठभेड़ में एक लाख के इनामी सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश घायल हुआ है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपित के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 32 मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, निशु ने तरुण, शिवा और विकास के साथ मिलकर 10 दिसंबर को 18 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था.
पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की पहचान नोएडा निवासी निशु उर्फ करण, गाजियाबाद निवासी तरुण, विकास और फेज तीन मयूर विहार निवासी, शिवा जाट उर्फ शिवा औलियान के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से लूट के 4.52 लाख रुपए, पिस्तौल, दो कारतूस, वारदात में इस्तेमाल बाइक, हेलमेट, कपड़े, जूते और मोबाइल बरामद किए हैं. तरुण हरसोन में पुलिस वर्दी की दुकान चलाता है. शिवा नीरज बवाना गिरोह का बदमाश है. विकास हरसोन गांव में बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता है.
#WATCH | Delhi: DCP South East Ravi Kumar Singh says, " in the case of rs 18 lakh robbery in jangpura area, we have arrested 4 people out of which 3 are young boys named tarun, shiva and vikas and one is a hardcore criminal nishu alias karan who has 32 cases registered against him… pic.twitter.com/N1vF6muKQk
— ANI (@ANI) December 20, 2024
"जंगपुरा इलाके में 18 लाख रुपये की लूट के मामले में हमने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 3 तरुण, शिवा और विकास नाम के युवा लड़के हैं और एक हार्डकोर अपराधी निशु उर्फ करण है, जिसके खिलाफ 32 मामले दर्ज हैं और वह फरार था. निशु को गिरफ्तार करते समय गोलीबारी हुई जिसमें उसे दो गोलियां लगी, हमारे इंस्पेक्टर जो केस को लीड कर रहे थे, उन्हें भी बुलेटप्रूफ जैकेट में दो गोलियां लगी, हालांकि, अब सभी खतरे से बाहर हैं"- डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह
पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह के मुताबिक, जिले की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड ने कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को हजरत निजामुद्दीन थाने में करीब 19 लाख रुपये की लूट का मामला दर्ज किया गया था. पीड़ित ने आरोप लगाया था कि बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया था. बैग में करीब 18,90,500 रुपये थे. इसी मामले में पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल बाइक ज्योतिनगर थाना क्षेत्र से चोरी की थी. पूरे मामले में पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: