नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में कार चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मारे जाने की दो घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना में थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के पर्थला चौक के पास कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
थाना सेक्टर-113 पुलिस को दी शिकायत में घायल अजय कुमार ने बताया कि वह और उनका साला बाइक से सेक्टर-63 से फेज दो की तरफ जा रहे थे. बाइक उनका साला चला रहा था. पर्थला चौक के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए. घटना में अजय का पैर टूट गया और वह घटनास्थल पर बेहोश हो गया. वहीं सुनील (साले) ने अजय को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं दूसरी घटना को लेकर थाना सेक्टर 39 पुलिस को दी शिकायत में प्रभात नायक नामक व्यक्ति ने बताया कि वह बाइक से ऑफिस जा रहे थे. जब वह महामाया फ्लाईओवर के पास पहुंचे, तभी गलत दिशा से आए चार पहिया वाहन बाइक में टक्कर मार दी. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं आरोपी कार चालक घायल को अस्पताल के गेट पर छोड़कर भाग गया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, जिससे फरार कार चालक की पहचान की जा सके.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली के वसंत कुंज में Tempo की टक्कर से 3 वर्षीय बच्चे की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार
दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचला, एक की मौत, देखें वीडियो